नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में इस साल की पहली शाम ही एक दुखद और जघन्य घटना घटी है। कंझावला (Kanjhawala Case) में नए साल के जश्न के दौरान रविवार यानी 1 जनवरी को एक कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर तो मारी ही, उसे कई किलोमीटर तक घसीटा भी। अब पुलिस ने मामले में एक और खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त स्कूटी पर लड़की की दोस्त भी मौजूद थी जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है।
- दिल्ली के बाहरी इलाके में स्कूटी सवार लड़की को कार ने 10 किमी तक घसीटा
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की
- महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की
- लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया
कौन थी पीड़िता की साथी
पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की की दोस्त को मामूली चोटें आई हैं और वह डर के मारे मौके से भाग गई। युवती टक्कर के बाद कार के सामने गिर गई और उसका एक पांव कार के एक्सल में फंस गया था। उसके बाद भी आरोपियों ने ध्यान नहीं दिया और स्कूटी सवार 20 वर्षीय महिला को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटा था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब पीड़िता की लाश बरामद हुई तो उसके शरीर पर कपड़े की एक धज्जी तक नहीं बची थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा है कि जांच से जुड़े अधिकारियों ने दूसरी महिला से संपर्क किया है, जो घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकती है। वैसे, पुलिस ने जांच की गोपनीयता का हवाला देते हुए उसकी पहचान साझा नहीं की। पुलिस का कहना है कि युवती के साथ मौजूद रही महिला ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यह एक एक्सीडेंट का मामला है, न कि गैंगरेप का।
पूरा मामला समझिए
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanipuri Accident Case) इलाके में नए साल की पूर्व संध्या पर कार से युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटने की घटना से राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरा देश दहल उठा। इस जघन्य कांड पर सोमवार को लोगों का गुस्सा फूटा और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा लोगों ने सुल्तानपुरी थाने के सामने घंटों प्रदर्शन किया।
यहां तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोषियों के लिए फांसी तक की मांग कर दी। एलजी सक्सेना ने भी सख्त नाराजगी जताई। इसके बाद पुलिस ने एफआइआर में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 120 (आपराधिक षडयंत्र) को जोड़ा। पुलिस की एक टीम ने जनौती गांव का भी दौरा किया।
नए साल के मौके पर शर्मसार करनेवाली इस घटना की पुलिस फिलहाल हरेक एंगल से जांच कर रही है।
देखे वीडियो –