शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का फिल्म पठान पर अब सेंसर बोर्ड की कैंची चल सकती है। फिल्म मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं।
फिल्म रिलीज होने से पहले बताए “रिवाइज्ड वर्जन”
पठान फिल्म में मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने बदलाव के सुझाव दिए है। खासकर गाने “बेशरम रंग” को लेकर बदलाव करने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि वो फिल्म में बदलाव करके फिल्म का “रिवाइज्ड वर्जन”सेंसर बोर्ड को दें।
फिल्म के गाने “बेशरम रंग” में दीपिका की ड्रेस पर उठे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को करीब से देखने के बाद यह सुझाव दिया था।
सेंसर बोर्ड के चेयरमेन प्रसून जोशी ने आगे कहा, “सीबीएफसी रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन खोजने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और उसका मानना है कि हम हमेशा सभी के बीच सार्थक संवाद के माध्यम से समाधान ढूंढ सकते हैं।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम ने उठाई थी आपत्ति
पठान के गाने बेशरम रंग में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण केसरिया बिकिनी में नजर आईं।इस सीन को लेकर सबसे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी । उसके बाद पूरे देश में गाने पर विवाद छिड़ गया। नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन करने तक के संकेत दिए थे।विवाद शुरू होने के बाद पठान को सेंसर बोर्ड में भेज दिया गया। अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।
बेशरम रंग गाने को 2 हफ्ते में 15 करोड़ व्यूज मिले
पठान के साथ शाहरुख खान लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। लीड के तौर पर वो पठान से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। फिल्म के मीडिया राइट्स करीब 100 करोड़ रुपए में बिके हैं। बेशरम रंग गाने को 2 हफ्ते में 15 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं