टी वी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद नया खुलासा हुआ है। कपूर अस्पताल के अटोप्सी स्टाफ ने बड़ा खुलासा किया है । स्टाफ का कहना है कि सुशांत की मौत नही हुई बल्कि उनकी हत्या की गई है। स्टाफ के सुंशांत के हाथ और गर्दन में चोट के निशान थे।
हांलाकि पुलिस इस मामले को आत्हत्या बताकर केस बंद कर चुकी है। लेकिन कूपर अस्पताल के अटोप्सी स्टाफ के मुताबिक सुंशात के शरीर की चोट के बार में उन्होंने सीनियर्स ने बताया था लेकिन सीनियर्स ने इस बारे में बाद मे बात करने को कहा। उसके बाद इस मामले पर कोई बात नहीं हुई और पुलिस ने मामले को आत्हत्या बताकर केस बंद कर दिया।
पहले लॉकडाउन में 2020 मे सुशांत सिंह राजपूत का शरीर उनके घर से फांसी के फंदे से लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे और उन्होंने आत्हत्या की थी।
दिल्ली मेयर के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख
दिल्ली मेयर के चुनाव के लिए मंगलवाल 27 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। आप की शैली ने इसके लिए नामांकन भर दिया है। वहीं बीजेपी ने कहा था कि वो मेयर और उप-मेयर दोनों चुनावों के लिए कैंडिडेट खड़े करेगी । अब खबरें आ रही है कि बीजेपी एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी को सपोर्ट करेगी।
दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव 6 जनवरी को होने है। दिल्ली में जीती हुई पार्टी पांच साल राज करती है लेकिन मेयर केवल एक साल के लिए चुना जाता है। पहले साल के लिए मेयर पद महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्दांजलि पर सियासत
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्दांजलि को लेकर सियासत शुरू हो गई है ये सियासत वाजपेयी को राहुल गांधी की श्रद्दांजलि देने के बाद शुरू हुई.।
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्दाजंलि दी वही सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी भगवान राम की तरह हैं कही भगवान राम खुद जाते हैं तो कही भरत उनके खडाऊ लेकर जाता है। राहुल की भगवान राम से तुलना पर बीजेपी ने निशाना साधा है।
पूरे देश में आज होगी कोरोना की मॉकड्रिल
पूरे देश में आज कोरोना को लेकर मॉकड्रिल होगा। चीन मे कोरोनो के तांडव को देखते हुए देश में भी अलर्ट है। अस्पतालों में आज कोरोना को लेकर आज मॉक ड्रिल होगी। कोरोना को लेकर सभी सरकारी अस्पताल में मॉक़ड्रिल होगी इस ड्रिल में आइसोलेशन बेड की संख्या, अस्पताल की क्षमता, ऑक्सीजन बेड्स, ICU में बेड की क्षमता पर फोकस किया जाएगा।