Pravasi Bhartiya Sammelan:चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर भारत सरकार अलर्ट है। विदेश से आने वाली उड़ानों में आ रहे यात्रियों की जांच की जाने लगी है। इस बीच इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भी सम्मेलन में शामिल होने वालों को पहले क्वारंटाइन करने की मांग की है। इस सबके बीच 10 जनवरी को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जाना है। जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
- 10 जनवरी को होगा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन
- विदेशों में बसे भारतीयों का होगा सम्मान
- मिलेगा प्रवासी भारतीयों के कौशल और तकनीकी का लाभ
- सम्मेलन की तैयारी में जुटी सरकार
मध्यप्रदेश के इंदौर में आगामी आठ से 10 जनवरी के बीच आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में विदेशों में बसे भारतीयों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही ऐसी योजना तैयार की जा रही है कि प्रवासी भारतीयों के कौशल और तकनीकी का लाभ देश को और समाज को भी मिल सके। इसके लिए एक साझा मंच तैयार किया जाएगा। खास तौर पर इंदौरी प्रवासी भारतीयों के लिए इस तरह की पहल की जा रही है।
इस बीच महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है इंदौर के विकास और प्रगति के लिए नॉन रेसीडेंट इंदौरी फोरम का गठन किया जाएगा। इसमें दुनियाभर में फैले इंदौरी शामिल रहेंगे। वे इंदौर के विकास की चिंता हमेशा करते रहेंगे। इस मंच के जरिए प्रवासी भारतीय शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी के क्षेत्र में अपनी भागीदारी कर सकेंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन इसकी पहल करने जा रहा है। ये मंच सम्मेलन के बाद भी प्रवासी भारतीयों को जोड़े रखने का काम करता रहेगा। सम्मेलन में मूल रूप से इंदौरी प्रवासी भारतीयों को जोड़ा जाएगा।
इंदौर के प्रवासी भारतीयों को मिलेगा अवसर
इंदौर के कई लोग अमेरिका ही नहीं इंग्लैंड, दुबई, कनाडा जैसे देशों में रह रहे हैं। विदेश में रहने के बावजूद उनका इंदौर से जुड़ाव और लगाव रहता है। वे अपने शहर के लिए कुछ करने का मन भी रखते हैं। लेकिन उनको उचित प्लेटफार्म नहीं मिलता है। ऐसे प्रवासी भारतीयों को मंच देने के लिए ये नॉन रेसीडेंसियल इंदौरी फोरम अपनी अहम भूमिका निभायेगा। इस प्लेटफार्म के माध्यम से वे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल जैसे संस्थान गोद लेकर उनकी बेहतर व्यवस्था के लिए सहयोग कर सकेंगे। इस तरह वे अपने शहर के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।
मालवा की संस्कृति से रुबरु होंगे मेहमान
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों को मालवा अंचल की संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए उन्हें स्थानीय नागरिकों के घरों में ठहरने का विकल्प दिया गया है और स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में एक मोबाइल ऐप की शुरूआत की। इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पधारो म्हारे घर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिथि देवो भवः मोबाइल ऐप शुरू किया गया है।
ऐप के जरिये प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों और स्थानीय मेजबानों का पंजीयन किया जा रहा है। कि तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले मेहमान ऐप की मदद से शहर के उन घरों का चुनाव कर सकते हैं जहां वे इस आयोजन के दौरान ठहरना चाहेंगे। अब तक इंदौर के 50 से ज्यादा परिवारों ने ऐसे मेहमानों को ठहराने की सहमति प्रदान की है।
सम्मेलन के दौरान काइट फेस्टिवल
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेश से इंदौर आने वाले मेहमानों के स्वागत में आसमान मेें रंगबिरंगी पतंगें लहराती नजर आएंगी। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र ने काइट फेस्टिवल आयोजित करने की तैयारी की है। तीनों दिन अलग-अलग थीम पर विशालकाय पतंगें आसमान में उड़ेंगी। 9 जनवरी को मोदी पतंग भी इंदौर के आसमान में नजर आएगी। काइट फेस्टिवल के लिए अहमदाबाद से पतंगबाज और कलाकार बुलवाए जा रहे हैं। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष योगेश मेहता और सचिव तरुण व्यास ने बताया कि अहमदाबाद की इवेंट कंपनी को ही काइट फेस्टिवल की जिम्मेदारी दी गई है। विजय नगर क्षेत्र के ला ओमनी गार्डन में आयोजन होगाा। हर दिन अलग-अलग थीम पर पतंग उड़ाई जाएंगी। ड्रेगन, कार्टून और पशु-पक्षियों के आकार वाली विशाल पतंगों के साथ 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे वाली पतंग भी आसमान में उड़ान भरेगी। दरअसल, इसी दिन मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आ रहे हैं। ऐसे में आयोजन को खास बनाने के लिए यह खास पतंग उड़ाई जाएगी।
गुआना के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
जानकारी के अनुसार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को संसद को सूचित किया कि भारत जनवरी 2023 में इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली इस 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन विदेश मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है और प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। ऑस्ट्रेलियाई संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास युवा प्रवासी भारतीय दिवस में सम्मानित अतिथि होंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा प्रवासी भारतीय दिवस में सम्मानित अतिथि होंगी।