लखनऊ। अगले साल यानी 2023 में यूपी में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स समिट होना है। इसमें निवेश लाने के लिए विदेश गई मंत्रियों और नौकरशाहों की टीम योगी अब वापस लौट आई है। गुरुवार यानी 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह टीम विदेश दौरे की विस्तृत रिपोर्ट देगी। सूत्र बता रहे हैं कि टीम योगी का विदेश दौरा सफल रहा। जहां-जहां मंत्री गए, वहां से उन्हें यूपी में निवेश के लिए बंपर ऑफर मिला है।
- जहां-जहां टीम योगी गई, वहां से निवेश का बंपर ऑफर मिला है
- विदेश से लौटी टीम गुरुवार को रिपोर्ट देगी
- अगले साल होना है यूपी मे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट
इंग्लैंड-अमेरिका से 4 लाख करोड़ के निवेश का आश्वासन
मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में टीम अमेरिका और इंग्लैंड गई थी। वह टीम वापस लौट आई है। दोनों देशों के निवेशकों ने राज्य में 4.07 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
जर्मनी-बेल्जियम से 40 हजार करोड़ के निवेश का आश्वासन
जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन के रोड शो सपल रहने का दावा है। 9 दिनों में मंत्री नंदगोपाल नंदी और जितिन प्रसाद की टीम ने 3 देशों की यात्रा की। इन्हें 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू प्राप्त हुए।
स्वास्थ्य, रक्षा और पर्यटन समेत कई क्षेत्र में होगा निवेश
हेल्थ, सीएचजी ट्रीटमेंट, स्मार्ट सिटी, डाटा सेंटर, डिलीवरी सेंटर, आईटी सर्विस डिलीवरी सेंटर, लॉजिस्टिक बीपीओ एंड ट्रेनिंग सेंटर, मेडिकल कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट, हेल्थ कियास्क, मेडिटेक-बायोटेक एंड हेल्थटेक, डिजिटल कल्चर, टूरिज्म और स्मार्ट एजुकेशन के क्षेत्र में निवेश के लिए बाहर के उद्यमियों ने एमओयू किए हैं।
फ्रांस-नीदरलैंड में भी सफल रहा दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फ्रांस और नीदरलैंड के दौरे पर गए थे। इन दोनों देशों से लगभग 22 हजार करोड़ के एमओयू हुए। वेस्ट टू एनर्जी यूनिट्स वॉल्यूसेंट ग्रुप मथुरा में वेलनेस सेंटर बनाएगा। उत्तर प्रदेश में मल्टी स्पोर्ट्स सेंटर फाल्कनएक्स भी नोएडा में प्लांट लगाएगा।
दक्षिण कोरिया ने भी 25 हजार करोड़ के निवेश की सहमति दी है। इसके अलावा 5 हजार एकड़ में एक नॉलेज पार्क भी बनेगा।