Lucknow accidents due to fog: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से घना कोहरा पड़ने लगा है। कड़ाके की ठंड के साथ इस कोहरे का कहर अब दिखने लगा है। घने कोहरे की वजह से राज्य के 4 जिलों में भयानक सड़क हादसे हुए हैं, जिस वजह से 8 लोगों की मौत हुी है। वहीं, बाराबंकी और बुलंदशहर में सड़क हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं।
- पूरे यूपी में ठंड के साथ घने कोहरे का कहर
- 4 जिलों में 8 की मौत
- बाराबंकी, बुलंदशहर, अलीगढ़ और औरैया में हादसे
- दो दर्जन लोग घायल
फॉग बन रहा है एक्सीडेंट की वजह
यूपी के बाराबंकी और बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बाराबंकी में परिवहन निगम की बस और ट्रक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। बुलंदशहर में घने कोहरे की वजह से तीन दर्जन वाहनों के आपस में टकराने की खबर है, हालांकि गनीमत है कि किसी के मरने की खबर नहीं है। दोनों जगह हुए हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में चार जिलों में आठ लोगों की मौत हुई। यूपी के अलीगढ़ जिले में 18 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हापुड़-लखनऊ हाईवे पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में सोमवार सुबह छह वाहनों की टक्कर हो गई। औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक के बस से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। इटावा में पिकअप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। ये सारी दुर्घटनाएं सोमवार सुबह तक की रिपोर्ट की गई हैं।
बाराबंकी में 6 लोग घायल
बाराबंकी के बिहरा चौराहे पर हुए हादसे में बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बस में करीब 3 दर्जन यात्री सवार थे। इनमें कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर है और उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया।