FIFA World Cup 2022 :फुटबॉल के महासमर का कतर के दोहा में रविवार को फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों टीम आपस में भिड़ेंगी। ये फाइनल मैच रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा। मुकाबला भले ही फ्रांस और अर्जेंटीना का हो रहा लेकिन इस पर नजर पूरी दुनिया की है। क्योंकि दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिलने वाला है। माना जा रहा है कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और कप्तान लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
- दुनिया को आज मिलेगा फुटबॉल का नया चैंपियन
- भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे होगा मुकाबला
- फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबला
- मैजिकल मेसी और एम्बाप्पे ने दागे सबसे अधिक गोल
- विजेता टीम को मिलेंगे 42 मिलियन डॉलर
- उप विजेता के हिस्से में आएंगे 30 मिलियन डॉलर
- मेसी और एम्बाप्पे में से किसे मिलेगा गोल्डन बूट
- 20 नवंबर को हुआ था फुटबॉल विश्व कप का आगाज
एक तरफ है मैजिकल मेसी की अर्जेंटीना तो दूसरी ओर एम्बाप्पे के कौशल से सजी फ्रांस। फाइनल मुकाबले को इन दो खिलाड़ियों के बीच की दिलचस्प लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ने ही सर्वाधिक गोल दागे हैं। ऐसे में आज अर्जेंटीना और फ्रांस में चैंपियन कौन होगा इसका जवाब तो मिलेगा ही साथ ही गोल्डन बूट मेसी और एम्बाप्पे में कौन लेकर जाएगा उस पर भी मुहर लगेगी। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से मुकाबला शुरु होगा।
अर्जेंटीना के सामने 36 साल बाद चैंपियन बनने को मौका
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाला है। फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है उसे जीत हासिल कर खिताब बचाना होगा। वहीं अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का आखिरी मौका है। मेसी और उनकी टीम के सामने सामने युवा किलियन एम्बाप्पे को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।
यानी इस मुकाबले के बाद तय हो जाएगा की विश्व में फुटबॉल की सबसे शानदार टीम कौन सी है। फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी। बता करें अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के लिये रविवार को अब नहीं तो कभी नहीं वाला मौका है। फीफा विश्व कप फाइनल मुकाबला ये भी तय करेगा कि मेसी पेले और डिएगो माराडोना की जमात में शामिल हो सकते हैं या नहीं। फाइनल मुकाबला ये भी तय करेगा की मेसी आने वाले समय में याद किस तरह से किए जाएंगे। कईयों के लिये मेसी का करियर इससे भी परिभाषित होगा कि 35 साल की उम्र में आखिरकार वह अपनी टीम को फुटबॉल के इस महासमर की ट्राफी दिला पायेंगे या नहीं जो उनके करियर में चार चांद लगा देगी।
दूसरी बार फाइनल में पहुंचा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस
2018 के वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची है। 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना उसके सामने है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए। इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गई। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वर्ल्ड कप में 5 गोल है। डिफेंस के मामले में फ्रांस इस टूर्नामेंट में थोड़ा कच्चा दिखा। सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ टीम ने पहली क्लीन शीट रखी यानी इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब फ्रांस ने गोल नहीं खाया।
छठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में अब तक 5 फाइनल खेले हैं। इसमें से उसे 2 में जीत हासिल हुई। अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के पहले एडीशन यानी 1930 में पहला फाइनल खेला था। इसके बाद आखिरी बार 2014 में टीम ने फाइनल खेले था। जिसमे उसे जर्मनी ने 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। लियोनल मेसी के पास फुटबॉल की हर बड़ी ट्रॉफी है लेकिन सिर्फ वर्ल्ड कप उनके ट्रॉफी कैबिनेट में नहीं है। बता दें वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना पहले मैच में सऊदी अरब से हार चुका था। इसके बाद अर्जेंटीना ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम हर मैच में पहले से अच्छा गेम खेल रही है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में इस वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने क्रोएशिया को 3-0 से हराया। हालांकि इसके बाद भी अर्जेंटीना के लिए मुकाबला मुश्किल होगा क्योंकि इस वर्ल्ड कप में फ्रांस का परफाॅर्मेंस अब तक सबसे शानदार रहा है। अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनल स्कालोनी को फ्रांस के खिलाफ बेहतर स्ट्रैटर्जी बनाना होगी।
दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों की नजर इस पर है कि फाइनल में जीतने वाली विजेता टीम को खिताब के साथ बतौर ईनाम कितनी राशि मिलेगी। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी विजेता और उपविजेता के साथ तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को भी अरबों रुपये की राशि ईनाम में दी जाएगी। इन टीमों को मिलने वाली राशि क्रिकेट वर्ल्ड कप ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है।
3641 करोड़ रुपये का होगा बंटवारा
फीफा वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर करीब 3641 करोड़ रुपये तय की गई है। इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है। जबकि उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
सभी टीम और खिलाड़ी को मिलेगी ईनाम की राशि
फुटबॉल के इस महाकुंभ में विजेता और उपविजेता ही नहीं तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी मोटी रकम दी जाएगी। विजेता को 347 करोड़ रुपये तो उपविजेता टीम के हिस्से में आएंगे 248 करोड़ रुपये। जबकि तीसरे नंबर की टीम को 223 करोड़ रुपये और चौथे नंबर की टीम को 206 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ेगा। बाकी टीमों को ईनाम की राशि मिलेगी। वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर तो क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे।