INS Mormugao आधुनिक हथियारों से लैस स्वदेशी मिसाइल विध्वंस INS Mormugao रविवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुंबई में आधुनिक सेंसर और रडार से लैस युद्धपोत इंडियन नेवी के हवाले करेंगे। बता दें हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच युद्धपोत INS Mormugao का इंडियन नेवी में शामिल होना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
FIFA World Cup:फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला,आज मिलेगा दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन
FIFA World Cup: फुटबॉल के महासमर का आज फाइनल मुकाबला है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच ये फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा। मुकाबला भले ही फ्रांस और अर्जेंटीना का है लेकिन इस पर नजर पूरी दुनिया की है क्योंकि दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिलने जा रहा है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और कप्तान लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
एक तरफ है मैजिकल मेसी की अर्जेंटीना तो दूसरी ओर एम्बाप्पे के कौशल से सजी फ्रांस। फाइनल मुकाबले को इन दो खिलाड़ियों के बीच की दिलचस्प लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ने ही सर्वाधिक गोल दागे हैं। ऐसे में आज अर्जेंटीना और फ्रांस में चैंपियन कौन होगा इसका जवाब तो मिलेगा ही साथ ही गोल्डन बूट मेसी और एम्बाप्पे में कौन लेकर जाएगा उस पर भी मुहर लगेगी।
Bihar Municipal Elections 2022:पहले चरण का मतदान शुरु,156 निकायों में वोटिंग हो रही है,पहले चरण की मतगणना 20 दिसंबर को होगी
Bihar Municipal Elections 2022: बिहार में 224 नगर पालिका सीटों के लिए नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। पहले चरण में 156 निकायों में मतदाता मतदान केन्द्र के बाहर लाइन में लगे हुए हैं। इस पहले चरण की मतगणना 20 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के रिजल्टों की घोषणा 30 दिंसबर को की जाएगी। बता दें चुनावों में पिछले नगरपालिका चुनावों की तरह इस बार भी किसी पार्टी के चुनाव चिह्न की अनुमति नहीं दी गई है।