गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के दौरान एक युवा चेहरे पर पूरी मीडिया के कैमरे जा टिके । ये खूबसूरत चेहरा था मुमताज पटेल का। कौन है मुमताज पटेल और क्या नाता है उनका गुजरात की राजनीति से आइए बताते हैं आपको
कौन हैं मुमताज पटेल
ममुताज पटेल ने भरूच में अपना वोट डाला। ममुताज़ जैसे ही वोट डालकर लौटीं मीडिया के कैमरों ने उनको घेर लिया। सभी का मुमताज से पहला सवाल था कि वो राजनीति में कब आऐंगी। मुमताज का गुजरात की राजनीति से गहरा नाता है। मुमताज स्वर्गीय अहमद पटेल की बेटी हैं । अहमद पटेल के निधन के बाद मुमताज उनकी राजनैतिक विरासत सम्हाल रहीं है।
मुमताज कब आऐंगी राजनीति में
मुमताज पटेल अहमद पटेल की विरासत सम्हाल रहीं है। उनका कहना है कि फिलहाल वो समाजसेवा करके जनता के बीच जाऐंगी। अगर जनता कहती है कि उनको चुनाव लड़ना चाहिए तो वो चुनावी मैदान में भी होगीं। मुमताज के मुताबिक उनके पिता ने हमेशा उनको राजनीति से दूर ऱखा है। फिलहाल वो अपने पिता के बनाए फाउंडेशन और अस्पतालों के जरिए समाज सेवा कर रहीं है। अटकलें थी कि इस बार मुमताज़ गुजरात मे चुनावी मैदान में होंगी।
कौन थे अहमद पटेल
अहमद पटेल कांग्रेस के रणनीतिकार रहे हैं। कांग्रेस के चुनावी रणनीति तैयार करना अहमद पटेल का काम था। उनका निधन और ये पहला चुनाव है, जो कांग्रेस अहमद पटेल की गैर मौजूदगी में लड़ रही है।
मुमताज की नजर में गुजरात चुनाव
मुमताज भले ही चुनाव नहीं लड़ रहीं लेकिन राजनैतिक परिवार से होने के नाते वो गुजरात की राजनीति के करीब से देख रहीं हैं। मुमताज के मुताबिक इस बार गुजरात चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। हांलाकि मुमताज मानतीं हैं कि आप ने कई जगहों पर अपनी उपस्थिति बेहतर तरीके से दर्ज कराई है। आप क मौजूदगी ने चुनावों को दिलचस्प बनाया है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के ही बीच है।