Gujarat VidhanSabha Election 2022:गुजरात विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर पहुंच चुका है। यहां दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इन 89 सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होना है। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरान मंगलवार को भावनगर और गांधीधाम कच्छ जिला में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
दांव पर 788 उम्मीदवारों की साख
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, 6 बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के नायक कांतिलाल अमृतियाए भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। जिनकी साख दांव पर लगी है। ऐसे में हर पार्टी आज चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रही है। अमित शाह आज चार ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। वहीं जेपी नड्डा देवगढ़ बारिया में जनसभा, भावनगर में रोड शो और रावपुरा में जनसभा करेंगे। दरअसल इस बार भाजपा को गुजरात चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि आम आदमी पार्टी भी मैदान में कूद पड़ी है।
शाह,नड्डा और योगी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और भाजपा के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही रैलियां कर चुके हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया है। उन्होंने इन चुनाव में गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं।
खड़गे, गहलोत ने किया प्रचार
राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी का शासन है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए मंगलवार को प्रचार करेंगे।
भगवंत मान के लिए मांगेंगे वोट, करेंगे 6 रोड शो
आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में काफी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने लिखकर दिया है कि इस बार गुजरात में उन्हीं की सरकार बन रही है। आप पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी आप उम्मीदवारों के लिए आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार करते दिखेंगे। भगवंत मान 6 रोड शो करेंगे और आप प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे।