प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के 71 हजार युवाओं को देंगे। पूरे देश में 45 जगहों पर होने वाले इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे और युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के छोड़कर देशभर के राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। रोजगार मेले में इस बार जो नियुक्ति पत्र दिए जाऐंगे उसमें टीचर, प्रोफेसर, नर्सिंग अधिकारी. चिकित्सक फार्मासिस्ट , रेडियोग्राफर को नियुक्ति पत्र दिए जाऐंगे। इस बार केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से केंद्रीय बलों CRPF, CISF, BSFमें सफल हुए युवाओं को भी नियुक्ति पत्र दिए जाऐंगे। इस मौके पर PM Modiकर्मयोगी का भी शुभारंभ करेंगे। कर्मयागी के जरिए नव नियुक्त लोगों को ओरिंएटेशन प्रोग्राम दिए जाऐंगे।
आठ साल की बच्ची ने लिखा PM Modi को लेटर कहा आप पढ़े
ग्रेटर नोएडा की रहने वाली आठ साल की बच्ची काश्वी ने PM Modi को लेटर लिखा है। लेटर में काश्वी में नोएडा में मेट्रो की समस्या को लेकर अपनी बात कही है। काश्वी ने लिखा कि ग्रेनो वेस्ट में लंबे समय से मेट्रो लाने की तैयारी है इस बारे में घोषणा भी कि गई है लेकिन अभी तक मेट्रो नहीं आई। ग्रेटर नोएडा और नोअडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 51 से ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो लाने की योजना तैयार की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ।
बच्ची ने पीएम से आग्रह किया कि वो लेटर खुद पढ़े और उनकी समस्या का समाधान करें। ग्रेटर नोएडा के इस इलाके में पब्लिक ट्रासंपोर्ट नहीं होने के चलते बहुत परेशानी होती है। काश्वी ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी सोसाइटी में रहती है।
कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया गिरफ्तार
एन आई ए ने मोस्ट वाडेंट आतंकवादी कुलविंदर जीत सिंह उर्फ खानपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है। कुलविंदर बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे आंतकवादी संगठनों से जुड़ा है। कुलविंदर पर 90 के दशक मे कनॉट प्लेस में बम धमाके का भी आरोप है। कुलविंदर 2019 से फरार था इस पर पांच लिखा का इनाम भी रखा गया था।
शिदें गुट राज्यपाल कोशियारी से नाराज़
महाराष्ट्र के राज्यापाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ अब शिंदे गुट भी हो गया है। गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मंगलावर को मांग की कि महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को राज्य के बाहर भेज दिया जाए। संजय गायकवाड़ का कहना है कि राज्यापाल कोश्यारी ने हाल ही में छत्रपति शिवाजी पर जो टिप्पणी की वो ठीक नहीं है।
राज्यपाल कोश्यारी ने कहा था कि शिवाजी पुराने दिनों के “आईकान” थे। अब नए जमाने में बाबा साहबे और नितिन गड़करी राज्य के “आईकॉन” है।गायकवाड़ का कहना है कि शिवाजी के आर्दश कभी पुराने नहीं पड़ते। दुनिया के किसी महान व्यक्ति ये उनकी तुलना नहीं की जा सकती।
दिल्ली में बढ़ेगा ठंड का सितम
दिल्ली और एन सी आर में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। ठिठुरन बढ़ने से आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। हांलाकि दिल्ली के वायु प्रदूषण स्तर मे कमी आई है। अब दिल्ली वालों को ठंड़ सताएगी। आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली का तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तापमान 8.9 ड्रिगी सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था।