मध्य प्रदेश के देवास में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अभी तक तीन यात्रियों की मौत की सूचना है। साथ ही 9 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए देवास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ जब शिप्रा इलाके में स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस इंदौर से देवास जा रही थी। इस हादसे को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है।
MCD election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सर्द मौसम में भी राजनीति गरमा गई है। BJP और आम आदमी पार्टी AAP ने एमसीडी पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, एमओएस मीनाक्षी लेखी समेत बीजेपी नेता रोड शो करेंगे। इस तरह बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाएगी।
IFA World Cup 2022:इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान कतर ने कई खास इंतजाम किये हैं। 8 स्टेडियम में विश्व कप के ये मुकाबले खेले जाएंगे। फुटबॉल का यह विश्व कप 29 दिनों तक खेला जाएगा। जिसमें 32 टीम भाग ले रही हैं और इस दौरान 64 मैच खेले जाएंगे। हर चार साल में होने वाले इस विश्व कप की तैयारी के लिए कतर ने पानी की तरह पैसे को बहाया। हजारों करोड़ खर्च कर कतर अब इसका आयोजन करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के ऊपर भी पैसों की बारिश होगी। फुटबॉल विश्व कप 2022 में कुल प्राइज मनी 3568 करोड़ रुपए है। फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम को 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे।
Shraddha Murder Case: करने वाले आफताब का एक CCTV फुटेज पुलिस को मिला है। यह वीडियो पिछले महीने की 18 तारीख का है। आफताब के हाथ में एक बैग है। वीडियो में में दिखाई दे रहा है कि 18 अक्टूबर की रात आफताब तीन बार घर से बाहर के चक्कर लगाए थे। पुलिस को शक है कि उस बैग में श्रद्धा के शव के टुकड़े हैं। जिन्हें वह ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था।
बता दें दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हत्याकांड का खुलासा किया था। लगभग 6 महीने पहले आफताब अमीन पूनावाला नाम के मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका श्राद्ध की हत्या कर दी थी। लाश ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के 35 टुकड़े किए। वह हर रोज़ 18 दिनों तक रात दो बजे घर से निकलता और शव के कुछ टुकड़ों को जंगल में फेकने के लिए जाता था। बदबू न आए इसी लिए पूरे वक़्त अगरबत्ती जलाए रखता और श्रद्धा के टुकड़े रखने के लिए एक बड़ा सा फ्रिज भी खरीदा था।