गुजरात में चुनावी बिसात बिछी है। सभी राजनैतिक दल अपने अपने मोहरें फिट कर रहे हैं। लोकतंत्र के चुनावी पर्व की कवरेज के लिए दिल्ली से भी कई पत्रकार गुजरात पंहुच रहे है। ऐसे ही एक पत्रकार का मोबाइल कहीं गुम गया। रिपोर्टर को जब मोबाइल वापस मिला तो लौटाने वाले मोदी मॉडल का तारीफ करने से नहीं चूके। समझें पूरा वाकया
क्या हुआ पूरा वाकया
Times Now चैनल की पत्रकार Gujrat Election 2022 कवर करने गईं। इस दौरान उनका मोबाइल अहमदाबाद में गुम गया। डेढ़ लाख का ये मोबाइल वापस भी मिल गया। प्रतीक पटेल नाम के एक व्यक्ति ने अहमदाबाद में उनका फोन वापस किया। इस पर रिपोर्टर पद्मजा जोशी ने प्रतीक का धन्यावाद देते हुए एक वीडियो बनाया।
Mr Patel in Ahmedabad very very kindly rescued and returned my phone that I left at a tea stall. Then gave me a bonus political #HotTake 🙂
#GujaratElections2022 pic.twitter.com/OVnck1f54U— Padmaja joshi (@PadmajaJoshi) November 16, 2022
वीडियो में वो प्रतीक पटेल से बात कर रही हैं। पद्मजा ने प्रतीक का परिचय कराते हुए कहा कि उन्होंने मेरा मोबाइल वापस कर दिया। इस बीच रिपोर्टर ने प्रतीक से पूरी बात बताने को कहा तो प्रतीक बोले “अरविंद केजरीवाल मॉडल होता तो मैडम का डेढ़ लाख का मोबाइल नहीं मिलता ये मोदी मॉडल है इसलिए मैडम का मोबाइल मिल गया।” वीडियो के आखिरी में रिपोर्टर ने कहा कि प्रतीक ने मोबाइल के साथ साथ उनको राजनैतिक विश्लेषण भी दे दिया।
हांलाकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूजर्स कर रहे है तरह तरह के कमेंट
सोशल मीडिया के इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूर्जर में कोई प्रतीक से सहमत है तो कोई असहमत। अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि “बिल्कुल सही बात” किसी एक यूजर ने इसे गुजरात का कल्चर बताया कहा कि ये गुजरात का कल्चर , मूल्य और विश्वास है। वीडियो पर कई यूजर्स की नाराजगी भी दिख रही है किसी ने लिखा कि “दिल्ली वाले चोर हैं।“
हांलाकि वीडियो पर उन यूजर्स की प्रतिक्रया भी है जिनका सामान गुजरात में खोया और अब तक नहीं मिला।
बहरहाल मोबाइल के गुमने और मिलने के बाद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। लोगों को मोबाइल लौटाने वाले प्रतीक पटेल के मोदी मॉडल के बखान करने का अंदाज भी पसंद आया।