नीतीश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा
बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर इनकम टैक्स (Income Tax Raid On Minister Samir Mahaseth house) का छापा पड़ा है। बताया जाता है कि उनके बिजनेस पार्टनर की कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी छापा पड़ा है। इनकम टैक्स के 15 से 20 अधिकारी सुबह से ही उनके घर पर छापेमारी में जुटे हैं। फिलहाल ये छापेमारी जारी है।
श्रध्दा मर्डर केस में आरोपी आफताब की पेशी आज
श्रद्दा मर्डर केस आरोपी आफताब की पेशी आज कोर्ट में होगी। आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। श्रदद्दा मर्डर केस में रोज ऩए खुलासे हो रहे हैं। खुलासों के साथ मर्डर केस में नई ऩई मिस्ट्री आ रही है। पुलिस ने अब तक आफताब के साथ श्रद्दा के बॉडी के टुड़के बरामद किए । पुलसि ने श्रद्दा के परिवार के साथ साथ उसके दोस्तों के भी बयान दर्ज किए।
हेमंत सोरेन पेश होगें ED के सामने
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ED के सामने पेश होंगे।हमेतं सोरेन पर अवैधन तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप है। हेमंत सोरेन से इसी मामले में आज ED पूछताछ करेगी।
सत्येन्द्र जैन की जमानत पर फैसला आज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जनामत पर आज सुनवाई होगी। सुनवाई राऊज ऐवैन्यू कोर्ट में होगी। सत्येनदर् जैन मनी लांड्रिंग केस में सजा काट रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में आग, कईं दुकानें जली
ग्रेटर नोएडा की एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई। आग तुगलकपुर गांव में लगीं एक एक फर्नीचर दुकान में लगी। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रशासन के मुताबिक 5 से 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं है। आग लगने के कारण अभ पता नहीं चल सकें है।
अफगानिस्तान में विस्फोट पांच की मौत
अपगानिस्तान में बुधवार को एक विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। विस्फोट एक खदान में हुआ। धमाका तलेकान शहर के कोर्ट गेट के सामने हुआ। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक धमाके के जरिए एक कैदी वाहन को निशाना बनाया जा रहा था। किसी संगठन ने फिलहाल धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली। इस बीच जांच ऐजेंसियां जांच में जुट गई हैं और धमाके के कारणों का पता लगा रही है।