चेहरे पर मुस्कान लेकर 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने के बाद धरती पर वापस लौट आई हैं। अंतरिक्ष एजेंसी- नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार सुनीता और बैरी विल्मोर समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यान तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतार चुका है। नासा के साथ इस मिशन में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लौटे चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की नासा की ओर से पुष्टि की है।
सुनीता विलियम्स पहली महिला जो सबसे अधिक समय अंतरिक्ष में रहीं
5 जून 2024 को जब बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर पहुंचे थे, तब किसी ने यह सोचा भी नहीं होगा कि 8 दिन का उनका मिशन 9 महीनों से ज्यादा समय के लिए खिंच जाएगा। अमेरिकी समयानुसार 18 मार्च की देर शाम को सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जब पृथ्वी पर लौटे, तो वे आईएसएस पर 286 दिन बिता चुके थे। खास बात यह है कि इस अवधि में सुनीता विलियम्स ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इनमें स्पेसवॉक के साथ ही स्पेसशिप में समय बिताने तक के रिकॉर्ड हैं।
युद्ध विराम के लिए राजी हुए पुतिन
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तीन साल से ज्यादा समय बाद खुशखबर आई। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो घंटे से ज्यादा लंबी टेलीफोन बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ शर्ताें के साथ 30 दिन के सीमित युद्ध विराम को लेकर राजी हो गए है। पुतिन ने इस पर सहमति जताई कि युद्ध विराम अवधि में यूक्रेन के ऊर्जा और बुनियादी ढांचों पर रूस हमले नहीं करेगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह शर्त जरूर जोड़ी कि युद्ध विराम अवधि में यूक्रेन हथियार एकत्र करने जैसी आगे की तैयारी नहीं करेगा।
पाकिस्तान में आतंकी हमले के बाद
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई
पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाईअलर्ट जारी किया है। सुरक्षाबलों को गश्त के साथ तलाशी अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त राजनेताओं और सुरक्षा प्राप्त वीआईपी को सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं ।