Pakistan के Champions Trophy 2025 के Host होने के बावजूद कोई पाकिस्तान का क्रिकेट Member Final में क्यों नहीं था? Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने खिताब पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय खिलाडि़यों और फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी, इस बीच एक नया विवाद भी खड़ा हो गया। दरअसल अवॉर्ड सेरेमनी में Pakistan Cricket Board का कोई अधिकारी ही मौजूद नहीं था। इस पर पाकिस्तान के दिग्गजों ने हैरानी जताई है। ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में सेरेमनी के दौरान मंच पर किसी पाकिस्तानी अधिकारी के नहीं होने पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने नाराजगी व्यक्त की है।
शोएब अख़्तर ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट कर रहा था लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया, यह बहुत अफ़सोसजनक बात है
दरअसल, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए थे। इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था। हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे। जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच भी मौजूद थे, लेकिन PCB अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को ICC के सामने उठाने की योजना बना रहा है कि आखिर क्यों पाकिस्तान, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, का कोई प्रतिनिधि समापन समारोह में शामिल नहीं हो सका।
टीम इंडिया को जब ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया, तो मेजबान पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया। जबकि ICC के चेयरमैन जय शाह अकेले रोहित शर्मा को ट्रॉफी देते नजर आए, तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क उठे। जिस पर अब वसीम अकरम ने कड़वा सच बताया। सबसे पहले शोएब अख्तर ने कहा, भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। मैंने एक अजीब चीज देखी है। यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था। फिर भी यहां पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था। यह मेरी समझ से परे है। शोएब अख्तर को जवाब देते हुए वसीम अकरम ने कहा, मुझे पता लगा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं है। पाकिस्तान से सुबेर अहमद और उस्मान वाला दुबई आए हुए थे, लेकिन स्टेज में फिर इनमें से कोई नहीं आया।