ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन…मोदी के बाद शाह करेंगे निवेशकों से चर्चा
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समिट के समापन कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 25 फरवरी को भोपाल पहुंच रहे हैं। शाह यहां समिट में निवेशकों से बात करेंगे। उनके साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का समापन आज
शाह समापन सत्र में करेंगे निवेशकों से चर्चा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन
शाह विभिन्न सत्रों में निवेशकों से करेंगे वन टू वन बात
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत भी होंगे साथ
केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी रहेंगे मौजूद
विभिन्न सत्र में निवेशकों को केन्द्रीय मंत्री करेंगे संबोधित
अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी करेंगे निवेशकों से चर्चा
मप्र पर्यटन के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसेडर हैं पंकज त्रिपाठी
दरअसल मंगलवार 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समिट के समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं। शाह विभिन्न सत्रों में निवेशकों से वन टू वन बात करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी विभिन्न सत्र में निवेशकों को संबोधित करेंगे। वहीं पर्यटन के क्षेत्र में मघ्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी समापन सत्र में शामिल हो रहे हैं।
शाह का आज यह होगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री शाह जीआईएस के समापन समारोह में भाग लेने भोपाल पहुंचेंगे। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।
आज मंगलवार 25 फरवरी को शाह शाम 4:20 – 4:30 बजे समिट स्थल पर बनाए गए एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे समापन सत्र के लिए हॉल में शाह का आगमन होगा। यहां मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शाह का स्वागत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह शाम 5 बजकर 10 मिनिट से पौने 6 बजे निवेशकों को संबोधित करेंगे।
पर्यटन को लेकर चर्चा करेंगे पंकज त्रिपाठी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे और अंतिम दिन आज मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति पर विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में मघ्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस चर्चा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और इतिहासकार केके मोहम्मद, इंडियन होटल्स कंपनी से जुड़े रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप से जुड़े समीर बजाज के साथ अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दौरान पंकज त्रिपाठी बतौर कलाकार पर्यटन और फिल्म उद्योग के बीच संबंध को लेकर भी बात करेंगे।