प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने वाले हैं। इसके अगले दिन 24 फरवरी को भोपाल में ग्लाबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। इस बीच पीएम मोदी बीजेपी सांसदों, विधायकों और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। यह पहली बार होगा कि पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 फरवरी की रात पीएम मोदी राजभवन में गुजारेंगे। इसके अगले दिन 24 फरवरी को जीआईएस का उद्घाटन कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
- एमपी में 23 और 24 फरवरी को पीएम मोदी
- दो दिन के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
- प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार भोपाल में रुकेंगे रात
- भाजपा सांसद और विधायकों के साथ मीटिंग भी करेंगे
- जीआईएस से पहले बदली शहर की सूरत
- पीएम मोदी करेंगे समिति का शुभारंभ
- समापन में शामिल होंगे अमित शाह
- विधायकों के साथ पीएम करेंगे डिनर
- डिनर पर भविष्य की योजनाओं पर मंथन
राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जीआईएस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के आने से एक तरफ जहां लोगों में खासा उत्साह है तो वहीं निवेशक भी अपनी रुचि मध्यप्रदेश में दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश एक नया और सार्थक इतिहास रचने की तैयारी में है।
- ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन
- पीएम मोदी 24 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
- 23 को पीएम की जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा
- पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी
- सौंदर्यीकरण, पेंटिंग में एमपी की झलक
- बड़ी संख्या में आयेंगे देश,विदेश से निवेशक
- प्रशासन की तैयारियां लगभग हुईं पूरी
- GIS से होगा एमपी के भविष्य का निर्माण
- विकसित राज्य की दौड़ में मध्यप्रदेश
सीएम डॉ.मोहन यादव का बेहतरीन प्रयास
2025 को मध्यरदेश शासन ने उद्योग वर्ष घोषित किया है। ऐसे में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की भव्य तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से GIS के भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 23 फरवरी को पीएम मोदी राजधानी भोपाल में रहेंगे। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी विधायकों के साथ डिनर और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन हॉल में जनप्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश के विकास को लेकर चर्चा कर सकते हैं। ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधायकों के संग पीएम का डिनर
विधायकों के साथ डिनर और चर्चा के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां की जा रही है। विधायकों के बैठने की व्यवस्था के साथ पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत से लेकर तमाम व्यवस्थाएं सभागार में की जा रही हैं। पीएम मोदी 23 फरवरी को कुछ उद्योगपतियों से भी चर्चा कर सकते हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भोपाल जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने समिट के लिए कार्यक्रम का एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत देश विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे। 22 फरवरी तक सभी कामों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं टेंट सिटी में होटल जैसी सुविधाएं रहेंगी। समिट में देश-विदेश से लगभग 32 हजार मेहमानों के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही।
GIS को लेकर चौक चौराहों को सजाया गया है। पेंटिंग के जरिए मध्यप्रदेश की झलक को दिखाया गया है। इसके साथ ही सड़कों और मेहमानों के रुकने और पर्यटन, धार्मिक स्थल में जाने को लेकर भी रूट मैप तैयार किया गया है।
दरअसल सीएम डॉ मोहन यादव की मंशा है कि प्रदेश में निवेशक आएं। जहां निवेशकों हर तरह से सुविधा प्रदान की जाए। निवेशकों का विश्वास जीतने में सीएम डॉ मोहन यादव सफल होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने के साथ GIS से मध्यप्रदेश को वैश्विक लेवल पर अलग पहचान मिलने की संभावना है। तमाम नीतियों में बदलाव कर प्रदेश को निवेशकों के अनुकूल बनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। एमपी आर्थिक तौर पर मजबूत तो होगा ही साथ ही मैन्युफैक्चरिंग हब के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहा है।