चैंपियंस ट्रॉफी का मजा किरकिरा बुमराह के साथ साथ ये दिग्गज भी बहार
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर नजर रख रही है। हाल ही में बेंगलुरु में उनकी मेडिकल जांच की गई थी। जिसमें कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई, लेकिन वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्हें गेंदबाजी शुरू करने के लिए कुछ और समय चाहिए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। टीम इंडिया स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के सदमे में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का तो बंटाधार ही हो गया। मेगा इवेंट से एक या दो नहीं कुल मिलाकर 6 स्टार पेसर्स बाहर रहेंगे। जिसके चलते मेगा इवेंट का मजा किरकरा भी हो सकता है। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ। और अब पाकिस्तान ने अपडेट दे दिया है।