खत्म हुई हिटमैन के बल्ले की खामोशी सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त!
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 116 दिन के अंतराल के बाद अर्धशतक जड़ने में सफल हुए। टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले रोहित शर्मा की इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिली। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने कटक वनडे में मात्र 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके करियर की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी थी. इससे पहले वह 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंदों पर और 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर है। उन्होंने 16 गेदों पर यह कारनाम किया है। रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की झड़ी शामिल रही. रोहित ने 90 गेंदों की अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. पारी को और विशाल करने की कोशिश में रोहित आउट हुए