ट्रंप को झटका,बर्थराइट सिटिजनशिप आदेश पर कोर्ट की रोक
अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बर्थराइट सिटिजनशिप को समाप्त करने के आदेश जारी किया था। जिसमे ऐसे लोगों की अमेरिकी नागरिकता छिनने का डर था, जिन लोगों के पास माता-पिता के अमेरिकन न होने के बावजूद जन्म के आधार पर अमेरिका की नागरिकता है। अब कोर्ट ने ट्रंप के इस आदेश को स्पष्ट रूप से ‘असंवैधानिक’ करार दिया है। बता दें कि ब र्थराइट सिटिजनशिप पर ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले चार राज्यों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई के बाद यूएस डिस्ट्रिक्ट जज जॉन कॉफनर ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को इस आदेश को लागू करने पर रोक दी। कोर्ट ने अपने आदेश में ट्रंप के ऑर्डर पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो भारत की यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौतों की उम्मीद है। बता दे सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे।
CAG रिपोर्ट्स पब्लिक करने की मांग वाली, HC में सुनवाई आज
दिल्ली सरकार के कामकाज से जुड़ी CAG रिपोर्ट्स पब्लिक करने की मांग वाली अर्जी पर आज शुक्रवार 24 जनवरी क़ो दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
राहुल के खिलाफ सुनवाई सुल्तानपुर कोर्ट में आज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ केस चलाने पर फैसला होगा।
उत्तर प्रदेश दिवस आज,CM करेंगे नोएडा हाट उत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज को सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहा है । इस हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस हाट का उद्घाटन प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे।
महेश्वर में डेस्टिनेशन कैबिनेट,धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला
देवी अहिल्या बाई होलकर की आज 300वी जयंती वर्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार खरगोन की महेश्वर में डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग होगी। कैबिनेट की इस बैठक में 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला हो सकता है। बता दें CM डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का ऐलान किया था।
महाकुम्भ में संगम पर पावन स्नान का सिलसिला जारी, मेले में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
तीर्थनगरी प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आज शुक्रवार 24 जनवरी क़ो बारहवें दिन श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में आज शुक्रवार से बाहरी वाहनों के प्रवेश क़ो प्रतिबंधित कर दिया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।