भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाएगा। सीरीज के लिए भारतीय दल की धोषणा पहले ही हो चूकी है। कप्तान सूर्यकुमार के नेतितृव वाले भारतीय स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में आल राउंडर अक्सर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ख़ास बात ये है की इस सीरीज से भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वापसी करने जा रहे है। 2023 वनडे विश्वकप के बाद से ही वह चोट के चलते अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच बुधवार 22 जनवरी को खेला जायेगा। ऐसे में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। इसपर अभी तक संषय बना हुआ है। पहले टी 20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित 11 की बात की जाये तो इसमें इन खिलाड़ीयों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
प्लेइंग 11- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडेया, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।