दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के किसान सियासत के केन्द्र में आ गए है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखकर किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। शिवराज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। जिससे दिल्ली के किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज के लेटर को लेकर सीएम आतिशी ने जवाब दिया है। सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी का किसानों को लेकर बात करना ठीक वैसा ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। सीएम आतिशी ने कहा जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। पीएम मोदी जी से कहिए जाकर उन किसानों से बात करें। किसानों के साथ राजनीति करना बंद करिए। बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां चलाईं गईं और लाठियां बरसाई गई गईं हैं।
दरअसल दिल्ली के किसानों की दुर्दशा पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है। शिवराज ने पत्र में लिखा है कि किसानों के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं है।
- दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों पर सियासत
- दिल्ली में किसानों की दुर्दशा पर शिवराज ने चिंता जताई
- केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने लिखा दिल्ली की सीएम को पत्र
- मुख्यमंत्री आतिशी को इस संबंध में पत्र लिखा
- पत्र में दिल्ली की आप सरकार पर लगाए कई आरोप
- AAP सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन
- किसानों के लिए AAP की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं
- केन्द्रीय योजनाओं को दिल्ली में नहीं होने दिया लागू
- केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ किया धोखा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि राजनैतिक प्रतिस्पर्धा किसान कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए। किसान कल्याण सभी सरकारों का कर्तव्य हैं। दलगत राजनीति से उठकर आम आदमी पार्टी की सरकार को किसानों के हित में निर्णय लेने चाहिए। आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू करना चाहिए।
केजरीवाल और आतिशी ने कभी लिये किसानों के हित में निर्णय
शिवराज ने लिखा है कि दिल्ली में केजरीवाल और आतिशी ने कभी किसानों के हित में कोई उचित निर्णय नहीं लिया। केजरीवाल ने हमेशा चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएं कर उनका राजनैतिक लाभ लिया है। केजरीवाल ने दिल्ली की सरकार में आते ही जनहितैषी निर्णय लेने की बजाए अपना रोना रोया है। दिल्ली में 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ केवल धोखा किया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से दिल्ली के किसान वंचित हो रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का किसानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है।
केन्द्रीय योजनाओं का नहीं मिला किसानों को लाभ
दिल्ली के किसान एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और बीज ग्राम कार्यक्रम सहित कई योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। दरअसल दिल्ली में केंद्र की कृषि योजनाएं लागू नहीं होने से वहां के किसान नर्सरी और टिशू कल्चर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल के बाद प्रबंधन के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, नए बाग, पाली हाउस और कोल्ड चैन की सब्सिडी सहित कई योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। केन्द्र की योजनाओं का लाभ दिल्ली के किसान नहीं ले पा रहे हैं।