चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC की ओर से शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है। हाइब्रिड मॉडल में होने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन के दौरान 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल के साथ फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में ग्रुप मैच होगा।
- चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी
- 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट
- बांग्लादेश से होगा भारत का ओपनिंग मैच
- दुबई में 23 फरवरी को पाकिस्तान से भारत का मैच
भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। भारतीय टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी मैच हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर फाइनल कदम रखती है तो यह मैच भी दुबई के मैदान पर ही होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान के अलग अलग मैदान में होंगे। बता दें 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है। पिछली बार 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब जीता था।
1998 से 2017 तक आठ टूर्नामेंट
साल विनर होस्ट
1998 साउथ अफ्रीका बांग्लादेश
2000 न्यूजीलैंड केन्या
2002 भारत-श्रीलंका श्रीलंका
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड
2006 ऑस्ट्रेलिया भारत
2009 ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका
2013 भारत इंग्लैंड-वेल्स
2017 पाकिस्तान इंग्लैंड-वेल्स
टूर्नामेंट की खास बातें
- ग्रुप-ए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड
- ग्रुप-बी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान
- पहला सेमीफाइनल 4 मार्च (पाकिस्तान या UAE)
- दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च (पाकिस्तान)
- फाइनल मैच 9 मार्च को (लाहौर, UAE)
- पाकिस्तानी टीम के सभी मुकाबले कराची, लाहौर, रावलपिंडी में होंगे
- टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच UAE में खेले जाएंगे।
- दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा रिजर्व डे
भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम हैं। 4 और 5 मार्च को 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा।