बढ़ते कर्ज को लेकर एमपी की विधानसभा में विपक्ष का हंगामा…कटोरा लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान के दूसरे दिन फिऱ प्रदेश कांग्रेस का आनोख प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां एक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा परिवर में नजर आए। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक के हाथ में कटोरा था।
- एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
- सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बयान
- प्रदेश सरकार को कर्ज, किसानों के मुद्दों पर घेरा
- खर्च की जानकारी सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए
- बीजेपी में गुटबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा
- ‘बीजेपी में जमकर गुटबाजी, संगठन बिखराव की ओर है’
- ‘कांग्रेस के विधायकों को विकास के लिए नहीं मिल रही राशि’
- ‘सत्ता पक्ष के विधायकों को विकास के लिए दिया पैसा’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है। आज मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन, विधायक दल के नेताओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार कर्ज लेने के खिलाफ हाथ में कटोरा लेकर विरोध दर्ज कराया।
बीजेपी का आरोप-नंबर बढ़ाने कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन
बता दें विधानसभा में कांग्रेस ने कर्ज को लेकर प्रदर्शन किया, जिससे सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कहा सरकार नियमों के अनुसार कर्ज ले रही है। भाजपा की सरकार में वित्तीय प्रबंधन बेहतर हुआ है। कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर विधायक ने कहा विधानसभा सदन में उत्तर दिया जाएगा। दरअसल कांग्रेस के नेता आलाकमान के सामने नम्बर बढाने प्रदर्शन करते हैं।
(प्रकाश कुमार पांडेय)