संभल बंद मकान में मिले भगवान: मंदिर के पास के मकान का तुड़वाया छज्जा,मकान मालिक ने कही ये दिल छू लेने वाली बात
यूपी के संभल में करीब 46 साल बाद एक बद मकान में मिले शिव मंदिर Shiv Mandir की रौनक कुछ ही दिन में बदल गई। यहां अब प्रतिदिन आरती और भजन हो रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे है। इस बीच जिला प्रशासन ने मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंदिर के पास से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
- मंदिर के आस पास से हटाया जा रहा अतिक्रमण
- मंदिर के पास वाले मकान का छज्जा हटाया
- अतिक्रमण कर बनाया था छज्जा
- छज्जे से मंदिर ढक रहा था…
- …इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं छज्जा
इस बीच मंदिर के समीप बने एक मकान का छज्जा खुद मकान मालिक ने तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पीएएसी बल तैनात किया गया था। लेकिन विवाद की नौबत ही नहीं आई, दरअसल मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक ने कहा छज्जे से मंदिर ढक रहा था। इसलिए उसने खुद ही छज्जा तुड़वा दिया।
श्रद्धालुओं में प्रसन्नता का भाव
संभल के शिव मंदिर एक दिन पहले सोमवार की सुबह आरती की गई। यहां शाम की आरती में भी भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। हर दिन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।। मंदिर के आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय करीब 300 से ज्यादा श्रद्धालु आरती में शामिल हुए। इसी संख्या के बराबर शाम की आरती में भी श्रद्धालु शामिल हुए। जिससे मंदिर परिसर में स्थान कम पड़ रहा है, हालांकि श्रद्धालुओं में प्रसन्नता का भाव है। बताते चलें कि यूपी के संभल में करीब 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के आसपास से अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है।
मंदिर के पास बने एक घर का जब छज्जा तोड़ा जो रहा था तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मुस्लिम मकान मालिक ने दिल छूने वाली बात कही। संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के नाम से अब यह मंदिर प्रसिद्ध हो गया है। जहां बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। यह मकान एक मुस्लिम है। मकान मालिक इस छज्जे को खुद तुड़वाते नजर आए।। उनका कहना था कि छज्जे से मंदिर ढक रहा था। यह देखकर उन्हें बुरा लगा लिहाजा खुद तुड़वा दिया।
(प्रकाश कुमार पांडेय)