संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। यह हिंदू धर्म का महापर्व है। जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज में होता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर यूपी की योगी सरकार की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी यहां गंगा पूजन करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज करेंगे।
- 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
- गंगा पूजन करेंगे…महाकुंभ 2025 का करेंगे आगाज
- निषादराज क्रूज से संगम पहुंचेगे पीएम
- अक्षयवट,हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा पीएम
- नागवासुकि मंदिर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित
- श्रृंगवेरपुर धाम कॉरीडोर का करेंगे लोकार्पण
- गंगा रिवर फ्रंट रोड का करेंगे शिलान्यास
- अन्य निर्माण कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास
विश्व के सबसे बड़े आध्यत्मिक-सांस्कृतिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ’ के औपचारिक शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज को करीब 7000 करोड़ रुपये से अधिक का उपहार भेंट करने जा रहे हैं। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पावन त्रिवेणी संगम का पूजन कर नवनिर्मित भरद्वाज आश्रम कॉरीडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।
पूरे 45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ
- महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व
- महापर्व से जुड़ी करोड़ों लोगों की आस्था
- पीएम नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को आएंगे
- 7 हजार करोड़ की पीएम देंगे सौगात
- सीएम योगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
- 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का आगाज
- पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का आरंभ
- महाशिवरात्रि के साथ होगा समाप्त
- महाकुंभ 13 जनवरी से होगा आरंभ
- 26 फरवरी 2025 को होगा समाप्त
- पूरे 45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ
पवित्र महाकुंभ भारतीय संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। 2025 में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के चलते रेलवे का भी जायजा लिया जाने लगा है। बता दें कि पिछले तीन साल से महाकुंभ की तैयारी की जा रही हैं। इस वजह से नए ब्रिज, वेटिंग एरिया का भी निर्माण किया गया है। साथ ही स्टेशनों के भी सारे कामों को खत्म कर लिया गया है।
- कुंभ के लिए प्रशासनिक तैयारी
- महाकुंभ में कर रही 10 हजार संस्थाएं काम
- 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र
- 12 किमी लंबाई के घाट
- 1850 हेक्टेयर में पार्किंग
- 450 किमी चकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल
- 67 हजार स्ट्रीट लाइट, डेढ़ लाख शौचालय
- डेढ़ लाख टेंट, 25 हजार पब्लिक एकोमडेशन
पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2019 के कुम्भ में राज्य सरकार ने अपने मद से 2406.65 करोड़ का व्यय किया था। पूरी दुनिया में इस महाआयोजन के प्रबंधन की प्रशंसा हुई थी। तीर्थयात्रियों की सुविधा और ‘सनातन गर्व महाकुम्भ’ की महत्ता को देखते हुए इस बार इसे और विस्तार दिया गया है।
13 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज आने वाले हैं। तैयारियां पूरी जोरों पर हैं। यहां पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रूपये का उपहार देने आ रहे है। साथ ही महाकुंभ का आगाज करेंगे। ऐसे में चारों तरफ खुशी का माहौल है। महाकुम्भ के लिए राज्य की योगी सरकार की ओर से 5496.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अतिरिक्त 2100 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया है। सीएम योगी ने कहा बजट की कोई कमी नहीं है। इसलिए व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार का अभाव नहीं होना चाहिए।