उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर पहुंचते हैं वे वहां जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन अवश्य करते हैं। इसी बीच सीएम योगी ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम भवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
- गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
- सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन
- सीएम के पास दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी
- जनदर्शन में सीएम ने किया बच्चे को दुलार
- सीएम के पास दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी
- सीएम ने एक-एक करके सुनीं सभी की गुहार
- अधिकारी को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
- सीएम ने 300 से अधिक लोगों की सुनीं समस्याएं
- समस्याओं को जल्द दूर कराने का दिया आश्वासन
- अधिकारियों को समाधान के लिए किया निर्देशित
अधिकारी जल्द से जल्द समस्याओं का करें समाधान
समस्याएं लेकर आईं महिलाओं के बीच जब सीएम योगी आदित्यनाथ गए तो वहां कुछ महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए उन्हें मिलीं। ऐसे में सीएम ने बच्चों को दुलारा। इसके बाद महिलाओं के हाथ से आवेदन लेकर उसका पढ़ा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
सीएम खुद गए एक-एक फरियादी के पास
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखपुरके जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां लोगों को व्यवस्थित तरीके से लाइन में लगी कुर्सियों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक-एक कर सभी लोगों के पास गए। सीएम ने उनका आवेदन लेते हुए समस्या सुनीं। इस बीच जनदर्शन में मां के साथ आए एक बच्चे को उन्होंने दुलार भी किया।
(प्रकाश कुमार पांडेय)