महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भतिजे ने किया सीनियर पवार का पॉवर कम…बटेंगे तो कटेंगे के नारे के दम पर किया महायुति ने कमाल
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी कर ली है तो वहीं महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में बंपर वापसी हो रही है।
महायुति में बीजेपी सबसे बड़ा दल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कई सीटों पर जीत-हार का ऐलान हो चुका है। महायुति बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंद’, एनसीपी ‘अजित पवार’ एतिहासिक जीत दर्ज करती दिख रही है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए ये ऐतिहासिक जीत है। महाराष्ट्र के नतीजों के साफ है कि न केवल इंडिया गठबंधन बल्कि कहा जा सका है कि महाराष्ट्र के सबसे सीनियर नेता शरद पवार का पॉवर भी अपने सहयोगी कांग्रेस से भी कम हो गया है। वहीं ये भी साबित हो गया है कि चाचा और भतीजे में भतीजे अजित पवार की ताकत और बढ़ी हो गई है। महायुति में बीजेपी सबसे बड़ा दल है। बीजेपी अकेले करीब सवा सौ सीटों से आगे चल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बटेंगे तो कटेंगे औऱ एक हैं तो सेफ हैं चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बड़ा असर डाला है। अब यह तय हो चुका है कि अब महाराष्ट्र में फिर से महायुति की सरकार बन रही है।
महायुति का फिर राज,किसके सर सजेगा सीएम का ताज
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर किसके सर होगा महाराष्ट्र के सीएम का ताज। कौन महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनेगा क्योंकि नतीजों के साथ ही देवेन्द्र फडनवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है। महाराष्ट्र में अभी तक बीजेपी 137 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का आंकड़ा 145 है। ऐसे में महाराष्ट्र में बीजेपी फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शिवसेना शिंदे गुट के पास 54 सीटों पर आगे दिख रही है। एनसीपी अजित पवार गुट के प्रत्याशी 41 सीटों पर आगे हैं।
क्या शिंदे करेंगे कुर्सी पर दावा
ऐसे में क्या शिवसेना फिर से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दावा करेगी क्योंकि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अभी शिदें मुख्यमंत्री हैं और नतीजों के बाद तय होगा कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अब कही महायुति में फिर मुखय्मत्री पद को लेकर खींचतान हुई तो क्या फिर बीजेपी और अजित पवार गुट मिलकर सरकार बना लेंगे। बहरहाल बीजेपी महाराष्ट्र की बंपर जीत की जश्न मना रही है। शाम तक सीएम के चेहरे पर भी फैसला आ सकता है। वापस देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे या फिर गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सीएम का फैसला करेगी।