महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। यहां 20 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रचार तेज हो गया है। इसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 से 14 नवंबर तक राज्य में पार्टी के प्रचार के लिए कई चुनावी रैलियां करने वाले हैं। पीएम मोदी महाराष्ट्र में 8 से 14 नवंबर के बीच करीब 11 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी 8 नवंबर से संभालेंगे प्रचार का मोर्चा
- 20 नवंबर को होगी महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग
- 8 से 14 नवंबर तक राज्य में पार्टी का प्रचार करेंगे पीएम
- कई रैलियां पीएम मोदी करेंगे संबोधित
- महाराष्ट्र में 8 से 14 नवंबर के बीच पीएम की 11 रैली
- धुले और नासिक से होगी प्रचार की शुरुआत
- अकोला और नांदेड़ में 9 नवंबर को रैली
- 12 नवंबर को चंद्रपुर, चिमूर, सोलापुर और पुणे में सभा
- 14 नवंबर को संभाजीनगर, नवी मुंबई और मुंबई में जनसभा
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी देते हुए बताया पीएम नरेन्द्र मोदी का पहला दौरान 8 नवंबर को होगा। वे सबसे पहले धुले और नासिक में चुनावी जनसभाएं करने आएंगे। इसके अगले दिन 9 नवंबर को अकोला के साथ नांदेड़ में पीएम की जनसभा होगी। 12 नवंबर को चंद्रपुर, सोलापुर के बाद पुणे के साथ चिमूर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 14 नवंबर को संभाजीनगर के साथ नवी मुंबई और मुंबई में चुनावी जनसभाओं में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य में विधानसभा का चुनाव प्रचार थमने से पहले करीब 20 रैलियों को संबोधित करेंगे।
20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां नाम वापसी की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी। ऐसे में लगभग सभी सीट पर प्रमुख दलों के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।
चुनावी लड़ाई महाविकास अघाड़ी बनाम महायुति
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। सत्ताधारी महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी एमवीए में शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस पार्टी शामिल है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)