धनतेरस पर मिलेगी एमपी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये बड़ी सौगात… पीएम देंगे एमपी को सौगात
धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। भगवान धन्वंतरि को आरोग्यता प्रदान करने वाले देवता कहा जाता है।ऐसे में मध्यप्रदेश को इस दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सौगात प्रदेशवाशियों को देंगे। पीएम मोदी वर्चुअल रुप से एमपी को तीन मेडिकल कॉलेज और तीन नर्सिंग कॉलेजों की सौगात देंगे। इस कॉलेजों का पीएम उद्घाटन करेंगे।
धनतेरस पर पीएम देंगे एमपी को सौगात
होगा तीन नए मेडिकल कॉलेज का आगाज
तीन नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे पीएम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहेंगे। जहां CM इस समारोह में शामिल होकर MP की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम से राज्य की जनता को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल लेंगे।
बता दें धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी वर्चुअली मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम से जुड़कर मंदसौर, नीमच और सिवनी में नए मेडिकल कॉलेजों के साथ तीन नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।
नेशनल मेडिकल काउंसिल एनएमसी ने एमपी के तीनों नए मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीट के लिए अपनी ओर से मंजूरी दे दी है। इससे मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की सरकारी सीटों की संख्या में वृद्धि हुई है। सीट बढ़कर 2 हजार 425 हो जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर मंदसौर में आयोजित नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जहां सीएम 525 नए आयुर्वेद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि अलग-अलग जिलों में अस्पतालों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी इस अवसर पर किया जाएगा। अलग-अलग जिलों से जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में जुड़ेगे। मंदसौर में जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और अन्य स्थानीय मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
एमपी में सुधरेगी स्वास्थ्य सेवा
तीन नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होने से मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा सुधरेगी। इसके साथ ही इन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 100-100 सीट हैं। वहीं नर्सिंग कॉलेजों के उ्घाटन से मध्य प्रदेश में नर्सों की कमी भी दूरी होगी। इसके साथ ही डॉक्टरों की कमी से भी जूझ रहे मध्य प्रदेश के अस्पतालों के लिए राहत भी मिलने वाली है। नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने से राज्य में डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी।
(प्रकाश कुमार पांडेय)