नई दिल्ली- पैगंबर पर दिए गए नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ अब दिल्ली की जामा में प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार यानी 10 जून को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद यहां प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे. इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर घर भेजने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात का पहले ही अंदाजा था कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ हो सकता है. हालांकि इतने बड़े प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी.
इन जगहों पर भी हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी से निलंबित करना या फिर बर्खास्त किया जाना काफी नहीं हैं. दिल्ली के साथ ही यूपी के लखनऊ, देवबंद, सहरानपुर और मुरादाबाद में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर यह भी है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी कुछ मस्जिदों के पास प्रदर्शन हुए हैं.
कानपुर में पुलिस अलर्ट पर
इधर, यूपी के कानपुर में पुलिस शुक्रवार की सुबह से ही चौकन्नी है. सुबह से ही मस्जिद के आसपास वाली जगहों पर डोन से निगरानी की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नाराज के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी. जिसमें दो पक्षों ने पत्थरबाजी भी हुई थी. कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. वहीं दिल्ली बीजेपी आईटी हेड नवीन जिंदल ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की थी. दोनों की अपमानजक टिप्पणी के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई और दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना
इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय रूप ले लिया है. ईरान, सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, कतर समेत कई इस्लामिक देशों ने इस मसले पर भारत से आपत्ति जाहिर की थी. अब जामा मस्जिद में इस तरह का प्रदर्शन होना अहम है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है और यहां आंदोलन होना बड़ा संदेश है.