PDA पर आई… चुनावी लड़ाई…! सपा सुप्रीमों ने लगाया बीजेपी पर ये बड़ा आरोप…!
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी में 9 सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका एक बयान सामने आया है। जिसमें अखिलेश कह रहे है कि उपचुनाव में बीजेपी PDA से घबराई हुई है।
अखिलेश का बीजेपी पर हमला
उपचुनाव में अखिलेश ने खेला PDA वाला दांव!
PDA से बौखलाई BJP
BJP ने कराया दंगा
सपा की जीत का किया दावा
समाजवादी पार्टी सुप्रीमों और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए तेज प्रताप यादव के नामांकन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी पर बहराइच में हिंसा का आरोप लगाया। इसके साथ ही सपा सुप्रीमो यादव ने कहा उपचुनाव में बीजेपी PDA से घबराई हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोकसभा के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी PDA का मुद्दा सुर्खियों में आएगा।
लालू के दामाद का जमा कराया नामांकन
दरअसल लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह के नामांकन में आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की लड़ाई जीतने के बाद भाजपा थोड़ी बहुत रुकी है। भाजपा सारी संस्थाओं से खुद को ऊपर समझती है। अब जमीनों पर कब्जा करने का काम भी कर रही है। बड़ा आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने बहराइच में जानबूझकर दंगा कराया है। वजह भी साफ है कि चुनाव आ गया है। सवालों के जवाब न देने और राजनीतिक लाभ लेने के भारतीय जनता पार्टी ने ही ये साजिश रची है।
प्रकाश कुमार पांडेय