पुलिस स्मृति दिवस,CM योगी ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
देश भर में आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले 1 साल के दौरान शहीद वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
- रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन
- योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
- सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच देशभर में 214 पुलिसकर्मी हुए शहीद
शहीद पुलिस कर्मियों में यूपी के दो जवान भी शामिल
लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में सोमवार 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी इसके साथ ही CM ने परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्राणों का बलिदान देकर कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है वे इस अवसर पर सभी शहीद वीर पुलिसजन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं सीएम योगी ने कहा कि हमारे जांबाज पुलिस कार्मिकों का यह सर्वोच्च बलिदान के साथ हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा और दायित्व बोध को लेकर हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता रहेगा। बता दे की इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक पोस्ट में लिखा”देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस’ पर सभी वीर पुलिस कार्मिकों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वीर जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस पर परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया । समारोह में मुख्यमंत्री ने पहले परेड की सलामी ली के बाद बाद प्रदेश में शहीद हुए दो जवानों फतेहगढ़ के सिपाही रोहित कुमार के साथ कन्नौज के सिपाही सचिन राठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोनों के परिवार को सम्मानित भी किया 1959 में शहीद हुए जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस
बता दें लद्दाख में 1959 में शहीद हुए 10 CRPF जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर सिपाही रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित किया। बता दें एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच देशभर में करीब 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए। जिनमें दो वीर सिपाही उत्तर प्रदेश के भी हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय