महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महायुति में 156 सीट पर फैसला , जल्द होगा ऐलान, बची सीटों पर मंथन जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सियासी पार्टियों में अब सीट शेयरिंग को लेकर मंथन का दौर अंतिम चरण में है। महाविकास गाड़ी में जहां करीब 260 सीट पर सहमति बन चुकी है। वही एनडीए में 156 विधानसभा सीटों में किस कितनी मिलेगी। इस पर फाइनल चर्चा की गई है। माना जा रहा है महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगी संगठन के दलों से अधिक सीट पर इस बार चुनाव मैदान में उतरने वाली है।
सीट बंटवारे पर हुई विस्तार से चर्चा
शेयरिंग का फार्मूला तय
156 सीटों पर बनी सहमति
बाकी की सीटों पर भी जल्द होगा फैसला
BJP 156, 78 शिवसेना, 54 पर अजित पवार की पार्टी
एनडीए की बैठक में
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझा लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार महाराष्ट्र लौट गए हैं। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोनों डिप्टी सीएम के बाद दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए। बता दे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर देर रात तक चली एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों को लेकर मंथन किया गया। सीट शेयरिंग पर फाइनल चर्चा की गई ।
बीजेपी के हिस्से में 288 में से 156 सीट
पार्टी सूत्रों की माने तो महायुति में सीट शेयरिंग का फार्मूला इस तरह रह सकता है। जिसमें बीजेपी 156 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी तो वही, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 78 सीट पर चुनाव मैदान में उतरेगी। उधर अजित पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र की 54 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिलेगा। सूत्र बताते हैं कि दरअसल महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी को अपने कोटे से छोटी पार्टियों को सीट देनी है। किसी पार्टी के पास जिताऊ उम्मीदवार नहीं होने पर 5 जगह प्लस-माइनस भी किया जा सकता है।
बाकी की सीटों पर भी फैसला जल्द
विधानसभा की कुछ सीटों को लेकर फसा पेंच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद राज्य स्तर पर सुलझाया जाएगा इसके अतिरिक्त बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की कुछ मौजूदा विधायकों वाली विधानसभा सीटों की अदला बदली का निर्णय लिया गया है। मौजूदा स्थिति में जिस उम्मीदवार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होगी। वहां पर दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा। सीट बंटवारे को लेकर शनिवार को महायुति की और से एक संयुक्त बयान भी जारी किए जाने की संभावना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटक दलों के सभी नेताओं को सभी को तेजी से प्रचार प्रसार के काम में जुटने को कहा है।
महाराष्ट्र मेंफिलहाल एकनाथ शिंदे बतौर मुख्यमंत्री के रूप में गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन महायुति की ओर से राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। यह चुनाव के बाद साफ हो सकेगा। दरअसल महायुति के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला किया जाएगा ।सत्ता में आने के बाद महा युति के तीनों दलों को मंत्रिमंडल में बराबर-बराबर मंत्री पद देने पर भी विधानसभा के चुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा पाया जाता है कि सीट आवंटन की घोषणा मुंबई में एक महायुति के तीनों दल के नेताओं की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके अलावा सीट शेयरिंग के साथ ही बैठक में महागठबंधन के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई।
BJP और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था पिछला चुनाव
महाराष्ट्र में पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिव शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। हालांकि महाराष्ट्र में सरकार बनने से पहले ही उद्धव ठाकरे ने पाला बदलकर कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई और स्वयं मुख्यमंत्री बने लेकिन राजनीति में कोई स्थाई नहीं होता । शिवसेना में दो टुकड़े हो गए । इसके बाद एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सत्ता पर कब्जा किया। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने मिलकर महायुति की सरकार बनाई है। जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं।