आज से तीन दिन झारखंड, गुजरात और ओडिशा के दौरे पर पीएम मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी आज रविवार 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच झारखंड, गुजरात के बाद ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। कई योजनाओं की आधारशिला पीएम रखेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार 15 सितंबर को पहले झारखंड की यात्रा पर रहेंगे। झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम ने दी इंजीनियर्स-डे के मौके पर शुभकामनाएं
अपने संदेश में कहा कि उनके नवोन्वेषी विचार और समर्पण देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे से लेकर तकनीकी सफलताओं तक, उनका योगदान हमारे जीवन के हर पहलू को छूता है। इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर, श्री मोदी ने दूरदर्शी और प्रख्यात इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट पर श्री मोदी ने चिक्काबल्लापुरा की झलकियाँ भी साझा की, जहां उन्होंने इस वर्ष अपनी यात्रा के दौरान सर एम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी थी।
केजरीवाल आज करेंगे AAP कार्यकर्ताओं को संबेोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत में जेल से बाहर आने के बाद लगातार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इसी क्रम में केलरीवाल आज रविवार 15 सितंबर को हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उन्हें संबोधित करेंगे। बता दें इससे पहले केजरीवाल ने पिछली बार 2 जून को तिहाड़ जेल जाने से पहले भी संबोधन दिया था।
कोलकाता रेप मर्डर केस: CBI ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में CBI लगातार जांच कर रही है। सीबीआई ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। बता दें 13 अगस्त के बाद से ही CBI ने मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी बीच 33 दिन बाद सीबीआई ने किसी को गिरफ्तार किया है। CBI ने संजय रॉय के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। CBI ने संदीप घोष से कई सारी बातें उगलवाई हैं।
मध्य प्रदेशः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा
- उज्जैन,अहमदाबाद, गांधीनगर के दौरे पर सीएम
- समतामूर्ति श्रीरामानुजन अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
- उज्जैन से इंदौर के लिए होंगे रवाना
- इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे सीएम
- रात 8 बजे गुजरात पहुंचकर गुजरात में ही करेंगे रात्रि विश्राम
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को आलाकमान का आदेश
- विधानसभा सत्र में लगानी होगी दो बार हाजिरी
- सत्र के दौरान विधायकों की अनुपस्थिति से नाराज
- चुनावों में हार के बाद गतिविधियों पर केंद्रीय संगठन की नजर
- शीतकालीन सत्र से ही देनी होगी दो बार हाजिरी
- हाजिरी रिपोर्ट जायेगी दिल्ली, तय होगी जिम्मेदारी
‘ममता’ के उद्योगपतियों पर ‘मोहन’ की नजर
- पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे सीएम डॉ.मोहन यादव
- 20 सितंबर को उद्योगपतियों को मप्र में निवेश का मिलेगा आमंत्रण
- इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों से सीएम करेंगे वन-टू-वन चर्चा
- सीएम मोहन ने वर्ष 2025 को “उद्योग वर्ष” किया है घोषित
- भोपाल में 7, 8 फरवरी को आयोजित होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट