महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। विधानसभा चुनावों को लेकर महाविकास आघाडी ही नहीं महायुति की ओर से भी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित करने का फैसला किया है। ऐसे में महाराष्ट्र के दोनों प्रमुख सियासी गठबंधन इस बार बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनावों मैदान में जाने की उम्मीद है। लेकिन राज्य की जनता किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे देखना चाहती है? या इस खास पद के लिए कौन सा चेहरा सबसे पॉपुलर है। एक ताजा सर्वे में इससे जुड़ा अनुमान सामने आया है।
- देवेंद्र फडणवीस बने सीएम महाराष्ट्र की 23 प्रतिशत जनता
- फडणवीस ऐसे सीएम रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल किया
- उद्धव ठाकरे के हटने के बाद एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया था
- पिछले साल महाराष्ट्र में पांचवीं बार अजित पवार डिप्टी सीएम बने
- महाराष्ट्र की जातना की नजरों में सुप्रिया और अजित पवार दोनों बराबर
महायुति और महाविकास आघाडी MVA दोनों ने ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार सामूहिक नेतृत्व के सहारे चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है। हालांकि महाराष्ट्र में नया सीएम कौन होगा? इसे लेकर महायुति के साथ ही महाविकास आघाडी दोनों ही गठबंधन के नेताओं के बीच बयानबाजी होती रही है। ऐसे में अब जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा अगले महीने अक्टूबर में कभी भी हो सकती है। ऐसे महाराष्ट्र की जनता किसे राज्य का अगला मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है? या फिर मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों ही गठबंधनों में सबसे आगे कौन सा नेता है? इसे लेकर हाल ही में एक सर्वे कराया गया था। जिसमें दिलचस्प तस्वीर सामने निकलकर आई है।
सर्वे में किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?
महाराष्ट्र्र के वरिष्ठ सेफोलॉजिस्ट दयानंद नेने ने यह सर्वे पिछले माह 16 से 25 अगस्त के बीच किया था। जिसमें नेने ने जनता से सवाल किया था कि वे किसे राज्य के अगले सीएम के तौर पर देखना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में 23 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रुप में देखने की तमन्ना जताई है।। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाविकास आघाडी MVA के उद्धव ठाकरे का नाम सामने आया। उन्हें इस सर्वे में 21 प्रतिशत लोगों ने वोट दिये। जबकि महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीसरे नंबर पर रहे। शिंदे को फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर 18 फीसदी लोग देखना पसंद करते हैं।
इस सर्वे में एनसीपी के अजित पवार और एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले को महज सात-सात प्रतिशत लोगों के ही वोट मिले। जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले को महज 2 फीसदी लोग चाहते हैं कि वे सीएम बनें। सर्वे में सामने आया है कि करीब 22 फीसदी लोगों ने ‘डोन्ट नो यानी पता नही के विकल्प भी चुना है।
देवेंद्र फडणवीस को मुख्य रूप से नागपुर और गोंदिया भंडारा के साथ मुंबई, गढ़चिरौली, एमएमआर, पुणे और नासिक के क्षेत्रों से समर्थन मिला है।
वहीं उद्धव ठाकरे को मुख्य रूप से मुंबई और संभाजी नगर के साथ धाराशिव ही नहीं हिंगोली इलाकों से भी समर्थन मिला है।।
इसी प्रकार मौजूद सीएम एकनाथ शिंदे को अगले सीएम के रुप में ठाणे, जलगांव, कोल्हापुर, एमएमआर, संभाजी नगर क्षेत्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
जबकि अजित पवार और सुप्रिया सुले को राष्ट्रवादी पार्टी एनसीपी के प्रभाव वाले क्षेत्र माने जाने वाले पश्चिम महाराष्ट्र से समर्थन मिला है।
वहीं पीसीसी चीफ नाना पटोले को विदर्भ के एक छोटे हिस्से भंडारा के साथ चंद्रपुर में सर्वे के दौरान मत प्राप्त हुए है।
साल के अंत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में घोषत करने की संभव है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए 15 से 20 नवंबर के बीच मतदान कराया जा सकता है। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा
चुनाव कार्यक्रम का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है।
2019 में बीजेपी को मिली थी 288 में से 105 सीट
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। पिछली बार 2019 के चुनावों में बीजेपी को 105 सीट मिली थीं। वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर महाराष्ट्र में उभरी थी लेकिन उस समय शिवसेना के साथ मिल बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। और पिछले पांच साल के दौरान राज्य की राजनीति में खासा बदलाव हो चुका है। महाराष्ट्र में शिवसेना दो हिस्सों में विभाजित हो चुकी है। कुछ ऐसे ही हालात से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भी गुजरना पड़ा। लिहाजा 2024 के विधानसभा चुनाव निर्णायक और बेहद दिलचस्प माने जा रहे हैं।