PM मोदी दिखाएंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
पीएम नरेन्द्र मोदी आज शनिवार 31 अगस्त को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तीनों ट्रेन मदुरै से बेंगलुरु, मेरठ से लखनऊ और चेन्नई से नागरकोइल के बीच चलेंगी। बता दें वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को की गई थी। पहली बार मेक इन इंडिया स्कीम के तहत इन ट्रेनों को पटरी पर उतरा गया था। इसके इनकी संख्या बढ़ती गई। मौजूदा समय में देश में करीब 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रहीं हैं।
संघ की तीन दिनी अभा समन्वय बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की आज शनिवार से केरल के पलक्कड़ में तीन दिवसीय वार्षिक समन्वय बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक और दो सितंबर तक चलेगी। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और छह संयुक्त महासचिवों के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन सचिव बीएल संतोष भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में संघ परिवर से जुड़े सभी 32 संगठनों के प्रमुख मौजूद हैं। बैठक में कुल 320 प्रतिनिधि की मौजूदगी में मोदी 3.0 के तहत आरएसएस और उससे संबद्ध संगठनों की पहली समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है।
देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिन के दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड जा रहे हैं। वे देहरादून स्थित CSIR इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में होने वाले कार्यक्रम में साइंटिस्ट और स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ 31 अगस्त से 1 सितंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। दौरे के दूसरे दिन धनखड़ देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय भी जाएंगे। इसके अलावा वे ऋषिकेश में एम्स का दौरा भी करेंगे। जहां संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों से वे बातचीत करेंगे।
फिल्म में काम के बदले यौन उत्पीड़न
फिल्म डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। जिसमें शिकायत दर्ज की गई है। उन पर फिल्मों में काम के नाम पर यौन उत्पीड़न किये जाने का आरोप है।
भोपाल में विमुक्ति दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 3 बजे रविंद्र भवन भोपाल में होगा आयोजन
विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु समुदाय के लोग होंगे शामिल
अभियान के तहत बूथ स्तरीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटी बीजेपी
बीजेपी ने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
हारे हुए 15000 बूथों पर होगा पार्टी का फोकस
मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता अभियान में जुटेंगे
सांसद विधायक और जिला अध्यक्ष भी बनायेगे नए सदस्य
एमपी में फिर एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ लो प्रेशर एरिया सिस्टम
एमपी के कई जिलों में तेज बारिश के आसार
भोपाल,ग्वालियर,इंदौर,उज्जैन में बारिश के आसार
सीहोर, देवास, सागर नर्मदा पुरम में भी बारिश के आसार
सीएम साय देंगे तीजा का उपहार
- बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम साय
- कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
- अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय पहुंचेंगे सीएम
- पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे में करेंगे शिरकत
- दो बजे स्वर्ण जयंती समारोह में भी होंगे शामिल
- सीएम विष्णुदेव साय जारी करेंगे राशि
- राज्य की 70 लाख महिलाओं को सीएम देंगे तीजा का उपहार
- 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना जारी होगी किश्त
- महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त होगी जारी
- योजना में एक-एक हजार रुपए की राशि करेंगे जारी