मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम जनसंपर्क विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। सीएम प्रकाशित खबरों के संदर्भ में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो कुछ भी विभागों के विरुद्ध प्रकाशित होता है या तो वो सही है या फिर उसका खंडन करें, अगर आप एक्शन नहीं लेंगे तो मैं आप पर एक्शन लूंगा।
समाचारों को ध्यान से पढ़ें, अनदेखा न करें
वायरल वीडियो में सीएम शिवराज चेतावनी देते हुए कहते हैं, प्रसारित व प्रकाशित किए गए समाचार को ध्यान से पढ़ें और कार्रवाई करें, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं एक्शन ले लूंगा। कोई भी चीज अनदेखी नहीं होनी चाहिए। विभागों से जुड़ी कोई चीज छपती है, तो ये आपकी जिम्मेदारी है।
जनता के बीच सही चीज जानी चाहिए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने अफसरों से कहा, अब जमाना बदल गया है। हर चीज जनता के बीच जाना चाहिए। विभाग के अफसर गंभीरता से लीजिए। सभी सुन लें। यदि आपके विभाग की खबर छपी है तो तुरंत एक्शन लीजिए। यदि गलत हो रहा तो एक्शन लें, वरना मैं एक्शन ले लूंगा। सीएम ने भोपाल नगर निगम में 500 रुपए लेने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार की कोई खबर हो तो विभाग की बत्ती तुरंत जलना चाहिए। गड़बड़ है तो तुरंत पकड़ो…।