लाडली बहना के लिए डबल खुशी लाया सावन का महीना 10 अगस्त को सीएम मोहन देंगे ‘शगुन’
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनो के लिए मोहन सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है 10 अगस्त को प्रदेश भर की तमाम लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आएंगे प्रदेश सरकार आगामी 10 तारीख को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी जाएगी
रक्षाबंधन से पहले बहनों की बल्ले-बल्ले
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, अभी गैस सिलेंडर 848 रुपए का है. जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा. बाकी 398 रुपये सरकार देगी. इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
हमारी ये योजना बंद नहीं होगी: CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने कहा, “बहुत लोग कह रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारी योजना बंद नहीं होगी. यह भाई-बहनों के बीच का रिश्ता है. यह संबंधों का महत्व है. लेकिन, कुछ लोगों को यह बात समझ में कभी नहीं आएगी. हमारा आपका संबंध परमात्मा करे, पूरी जिंदगी बना रहे.”