लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय की ओर से आयोजित की जाने वाली पारंपरिक हलवा समारोह को लेकर सरकार पर तंज कसा, राहुल एक पोस्टर भी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा इस फोटो मेंसाफ दिख रहा है कि बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है।
- बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोले राहुल गांधी
- किया चक्रव्यूह और अभिमन्यू को मारे जाने की घटना का जिक्र
- 21वीं सदी में तैयार किया गया नया चक्रव्यूह
- प्रधानमंत्री जी छाती पर लगाकर चलते हैं चक्रव्यू का चिन्ह
- अग्निवीर, पेपरलीक और किसानों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी तक गिनाए चक्रव्यूह
कुरुक्षेत्र में 6 योद्धाओं ने अभिमन्यु को चक्रव्यू में फंसाया था
राहुल गांधी ने कहा कभी हजारों साल पहले छह लोगों ने मिलकर अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसाया और उसे मारा था। राहुल ने कहा थोड़ा रिसर्च उन्होंने किया तो पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह- जिसका अर्थ है कमल निर्माण। चक्रव्यूह कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह रचा गया है वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया वह भारत के साथ किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वहीं किया जा रहा है। आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में 6 लोग हैं। जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे। वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर के हस्तक्षेप करने के बाद राहुल गांधी ने कहा अगर आप चाहते हैं तो वे एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देते हैं और सिर्फ तीन ही नाम लेंगे।
राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने कहा भारत में आज डर का माहौल है और यह डर देश भर में व्याप्त है। राहुल गांधी ने कहा आपने जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है। इस चक्रव्यू से आज देश के करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। राहुल ने कहा ‘चक्रव्यूह’ को हम तोड़ने जा रहे हैं। दरअसल ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका वो है जिससे आप डरते हैं और वह है जाति गति जनगणना है। जैसा कि आपने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा ।वैसे ही वे कह रहे हैं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।
मिडिल क्लास की पीठ में छुरा घोंपा !
राहुल ने कहा प्रधानमंत्री ने मिडिल क्लास से थाली बजवाई मिडिल क्लास ने खूब थाली बजाई। मोबाइल लाइट जलवाई। लेकिन जब बजट आया तो उसी मिडिल क्लास की पीठ पर छुरा घोपने का काम किया। वित्त मंत्री जी ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की। ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा। राहुल ने कहा देश के 99 प्रतिशत युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है। सच्चाई ये है कि बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह आपने बना दिया है। बजट में कोई उल्लेख नहीं किया, जबकि पेपरलीक मामला आज सबसे बड़ा मुद्दा है। इससे उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया है।