18वीं लोकसभा का बजट सत्र आज से,सदन में पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे
संसद का बजट सत्र आज सोमवार 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड 7वीं बार संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे एक दिन पहले आज सोमवार 22 जुलाई) को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया भारत का आर्थिक सर्वेक्षण आज सोमवार 22 जुलाई 2024 को संसद के सदनों में पेश किया रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त 2024 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी 23 जुलाई हो ही संसद में पेश किया जाएगा।
बजट से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट
लोकसभा में कल आम बजट पेश किया जाएगा। आम बजट Budget 2024 से एक दिन पहले शेयर बाजार Stock Market में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार 22 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स Sensex मार्केट ओपन होने के साथ ही करीब 500 अंक लुढक गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी करीब 100 अंक से अधिक फिसलकर ओपन हुआ है। बता दें आज से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हो गया है। सत्र के दूसरे दिन 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी।
सावन माह का पहला सोमवार आज
- बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार
- पहले सोमवार पर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल
- सुरक्षा में तैनात किए गए सैकड़ों जवान
- शिवालयों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
- भोजपुर मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़
- सावन के पहले सोमवार पर दर्शन करने पहुंचे भक्त
- लाइन में लगकर भक्तों ने किये भोलेनाथ के दर्शन
- फूलों से सजाया गया है भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग
नूंह में आज निकलेगी ब्रज मंडल यात्रा,सुरक्षा में 5000 जवान तैनात
हरियाणा के मेवात जिले में स्थित नूंह में सावन के पहले सोमवार पर आज 22 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा निकाली जाएगी। पिछले साल हुई हिंसा से सबक लेते हुए राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं। सरकार ने अगले 24 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। इसके अतिरिक्त बल्क एसएमएस भेजने पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है।
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
- कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक में बनाई रणनीति
- नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक
- विधानसभा सत्र की रणनीति लेकर बैठक
- कांग्रेस विधायकों को दिये सरकार को घेरने के टिप्स
- सरकार को घेरने का दिया गया मंत्र
- कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव
सांसद-विधायकों से मुलाकात करेंगे सीएम डॉ.मोहन यादव
- दोपहर 3 बजे करेंगे सांसदों और विधायकों से मुलाकात
- क्षेत्र के विकास को लेकर होगी सांसद और विधायकों से चर्चा
- राज्य सरकार की योजनाओं का लिया जाएगा फीडबैक
- सीएम शाम को करेंगे विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
- अलग-अलग विभागों की मुख्यमंत्री लेंगे बैठक
- अधिकारियों से लेंगे योजनाओं की जानकारी