डॉ.मोहन कैबिनेट का विस्तार,कांग्रेस से आए रावत बने मंत्री
- मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार
- राजभवन में किया शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
- कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ
- 1993 में कांग्रेस सरकार में पहली बार मंत्री बने थे रावत
- 2019 में लोकसभा चुनाव में रावत को मिली थी नरेंद्र तोमर से हार
- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए थे बीजेपी में शामिल
- 30 अप्रैल 2024 को भाजपा में शामिल हुए थे रामनिवास
- कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के 68 दिन बाद राज्यमंत्री बने रावत
- डॉ.मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार
- मंत्रिमंडल में मंत्री 31, अब भी तीन पद खाली
- राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई रावत को राज्यमंत्री पद की शपथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सोमवार 8 जुलाई को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत 68 दिन बाद मंत्री बनाए गए। राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज सोमवार को सुबह 9 बजे राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई।
राहुल का मणिपुर-असम दौरा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सोमवार 8 जुलाई को मणिपुर और असम दौरे पर रवाना हुए हैं। बता दें 14 महीने से जारी हिंसा के बीच राहुल गांधी का ये तीसरी बार मणिपुर दौरा है। वे बाढ़ और हिंसा प्रभावितों से तो मिलेंगे ही राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।
पानी-पानी हुई मुंबई,सड़क और रेल की पटरियां ही नहीं घर और दुकान सब पानी के अंदर
माया नगरी मुंबई में इंद्रदेव ने जल का मायाजाल बिछा दिया है। भारी बारिश के कारण मुंबई पानी पानी हो गई है। मुंबई में सड़क और रेल की पटरियां ही नहीं घर और दुकान भी सब पानी के अंदर नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर कॉलोनियों और दुकानों तक सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते जहां सड़कें दरियां बनी हुई हैं तो वहीं रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया है, जिससे उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित नजर आ रही है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के पहिये थम गये हैं।
MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- राजधानी भोपाल के साथ इंदौर और उजैन में झमाझम बारिश
- बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी
- मध्य प्रदेश के 19 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
- मध्यप्रदेश में एक्टिव है कई स्ट्रांग सिस्टम
- ग्वालियर चंबल में भारी बारिश संभावना