ICC T20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया बाहर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. यह पहली बार है कि अफगानिस्तान किसी आईसीसी ट्रॉफी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इसके अलावा बड़ी खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
बांग्लादेश के सामने 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य रखा गया
बारिश के कारण बांग्लादेश के सामने डकवर्थ लुईस के मुताबिक 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य रखा गया. बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के नवीन उल हक और राशिद खान ने चार-चार विकेट लिए. लिटन दास 54 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी. अब दोनों सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेले जाने हैं. पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.