दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक वेयरहाउस हाउस को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। आप को बता दें यहां वर्कर्स को कसम दिलाई गई है कि जब तक काम पूरा ना हो जाए तब तक कोई भी वर्कर वॉशरूम नहीं जाएगा। इतना ही नहीं पानी पीने की भी मनाही की गई। मामला हरियाणा के मनेसर का है। जहां बताया जा रहा है कि 16 मई को एक 24 वर्षीय वर्कर्स से 30 मिनट के टी ब्रेक के बाद कसम लेने कहा गया था। उससे कहा गया जब तक छह ट्रक से सामान नहीं उतार देंगे। तब तक टॉयलेट नहीं जाएंगे। पानी तक नहीं पियेंगे। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना हरियाणा के मानेसर स्थित अमेजन के पांच में से एक वेयरहाउस में घटी है। कर्मचारियों ने कहा है कि भले हम बिना किसी बिना किसी ब्रेक के काम करें। जिसमें लंच और टी ब्रेक भी शामिल है। जो 30-30 मिनट के हैं। हम एक दिन में चार ट्रैकों से अधिक सामान नहीं उतार सकते। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने यह भी कहा कि उन्हें सप्ताह में पांच पांच दिन और हर दिन 9 घंटे काम करना होता है। साथ ही कर्मचारियों को जो पैसा मिलता है वह महज 10088 रुपए प्रति माह मिलता है।
- अमेजन वेयरहाउस कर्मियों को दिया तुगलकी फरमान
- अमेजन वेयरहाउस हाउस से जुड़ा अजीबो-गरीब मामला
- अमेजन के मानेसर यूनिट में दिलाई ये शपथ
- टारगेट पूरा करने पर मिलेगा टॉयलेट या टी ब्रेक !
- मानेसर स्थित अमेजन के वेयरहाउस का मामला
- पहले भी लग चुके हैं इस तरह के कई आरोप
- अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने दी सफाई
- ‘कंपनी कर रही है इन दावों की जांच’
मीडिया में आई खबरों के अनुसार पिछले महीने में इस गोदाम में इन बाउंड टीम को करीब 8 बार शपथ दिलाई गई है। महिला कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर परिसर में कोई रेस्ट रूम नहीं बनाया गया है। उनका दावा है कि अगर वह बीमार होती है तो उनके पास वॉशरूम या लॉकर रूम में जाने का ही एक ऑप्शन बचता है। महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि एक बार जब वह शौचालय में आराम करते हुए पकड़े गई तो सुपरवाइजर ने उसके आईडी कार्ड की तस्वीर ले ली और उसे ब्लॉक करने की धमकी दी। महिला कर्मचारियों को वेतन के रूप में हर माह 10088 रुपए ही दिए जाते हैं महिला ने कहा कि वह दिन में 9 घंटे तक खड़े रहकर काम करना पड़ता है उसे हर घंटे साथ छोटे प्रोडक्ट 40 मीडियम साइज के प्रोडक्ट को देखना पड़ता है।
खबर मीडिया में आने के बाद अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने सफाई दी। प्रवक्ता ने कहा कि वे इन दावों की जांच कर रहे हैं। लेकिन स्पष्ट रूप से कहें तो हम अपने कर्मचारियों से इस तरह के काम करने को कभी नहीं कहेंगे। अगर हमें ऐसी कोई घटना पता चलेगी जैसा की आरोप लगाया जा रहा है तो तत्काल इस रोकेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि इसमें शामिल मैनेजर को फिर से ट्रेनिंग दी जाए हम अपनी जांच अभी जारी रखेंगे। यह सफाई प्रवक्ता की तरफ से आई है। साथ ही यह भी बता दे कि इससे पहले भी इस तरह के आरोप अमेजन इंडिया पर लगा चुके हैं। यह कोई पहला मामला नहीं जब पहली बार जब अमेजॉन कंपनी पर ऐसे आरोप लगे हों। इससे पहले विदेश में भी इस तरह के कई बार आरोप लग चुके हैं।