इटली में आज जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन,पीएम मोदी करेंगे शिरकत
इटली में आज 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें इस वैश्विक आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार की शाम को ही इटली पहुंच चुके थे। वे इस वैश्विक आयोजन में इटली के अपुलिया में किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम और भारत के प्रधानमंत्री दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। बता दें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।
हाईकोर्ट पहुंचा NEET परीक्षा मामला, दोनों याचिकाओं पर आज फिर सुनवाई
नीट यूजी परीक्षा 2024 को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं। दोनों ही याचिकाओं पर हाईकोर्ट जस्टिस अमरनाथ केसरवानी और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की युगलपीठ ने प्रारंभिक सुनवाई कर दोनों याचिकाओं पर आज शुक्रवार 14 जून को सुनवाई के आदेश जारी किए
18 जून को काशी को धन्यवाद देंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार के गठन के बाद दूसरे जरुरी काकमकाज शुरु हो गए हैं। पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों मं व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। वे काशी की जनता का धन्यवाद करने जाने वाले हैं। पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर चल रहीं सभी अटकलों पर अब विराम लग गयां वे 18 जून को एक दिन के लिए काशी पहुंचेंगे। हालांकि इससे पहले 11 जून को पीएम का काशी पहुंचने का कार्यक्रम तय था। जिसके चलते एसपीजी भी वाराणसी पहुंच गई थी, लेकिन किन्ही कारणों से पीएम का काशी दौरा टाल दिया गया। अब पीएम मोदी 18 जून को काशी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं।।
CM योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज
- PM मोदी के प्रस्तावित दौरे के कारण सीएम योगी का दौरा
- PM मोदी की आगमन की तैयारी का लेंगे जायजा
- PM मोदी के सभा स्थल का सीएम योगी करेंगे निरीक्षण
- सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सीएम करेंगे बैठक
- रात्रि में सीएम योगी करेंगे मंदिर में दर्शन पूजा
- काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन पूजा
पूर्व CM येदियुरप्पा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा को पुलिस गिरफ्तार करने की तैयारी में है। पोक्सो मामले में पुलिस गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। बता दें बेंगलुरु कोर्ट ने येदियुरप्पा को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके बाद कर्नाटक पुलिस बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ वारंट हासिल करने के लिए अदालत का रुख किया। पुलिस ने 42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने एक आवेदन दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि येदियुरप्पा को अब कभी भी कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
कुवैत से भारत लाए जा रहे 45 भारतीयों की शव
कुवैत में बिल्डिंग में लगी आग से करीब 49 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से 45 भारतीय भी शामिल थे। अब कुवैत से 45 भारतीयों के शव केरल लाए जा रहे हैं। इसके लिए कोच्चि एयरपोर्ट पर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इस बीच कुवैत हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जा रही है। लुलु ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का ऐलान किया है। कुवैत में मरने वाले भारतीय मजदूरों में 3 यूपी के निवासी भी हैं। ऐसे में योगी सरकार ने भारतीय दूतावास से संपर्क साधा है।
- आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भीषण सड़क हादसा होने से 6 लोगों की मौत हो गई।
- महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, मुंबई के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी।
- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके लगे हैं। रिएक्टरस्कैल पर जिनकी तीव्रता 3.0 मापी गई है।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान शहर की घेराबंदी रोकने की मांग की है। बता दें 18 लाख की आबादी वाले सूडान शहर की घेराबंदी से वहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
- ‘हमारे बारह’ फिल्म को लेकर विवाद जारी है। इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिल्म को लेकर सुनवाई होना है।