देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से शुरु हुआ चुनाव का शोर गुल आज गुरुवार 30 मई को शाम 6 बजे से थम जाएगा यानी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार भी आज शाम से थम जाएगगा। सांतवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होना है। इस दौरान देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
लोकसभा चुनाव का सातवां चरण
- सातवें चरण के लिए आज थामेगा प्रचार
- सातवां द्वार – – 24 की सरकार
- आखिरी फेस बहुमत की रेस
सातवें चरण की प्रमुख सीट और प्रत्याशी
सीट NDA INDIA- विपक्ष
वाराणसी नरेंद्र मोदी अजय राय
गोरखपुर रवि किशन काजल निषाद
गाजीपुर पारसनाथ राय अफजाल अंसारी
मंडी कंगना रनौत विक्रमादित्य सिंह
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद अंशुल अभिजीत
बठिंडा परमपाल कौर सिद्धू हरसिमरत कौर बादल
चंडीगढ़ संजय टंडन मनीष तिवारी
- उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की आठ
- ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार
- पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल
- एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए परीक्षा का अंतिम चरण
किस राज्य में कितने प्रत्याशी मैदान में
- सातवें और अंतिम चरण में बिहार में 134
- चंडीगढ़ में 19, हिमाचल प्रदेश में 37
- झारखंड में 52, ओडिशा में 66
- पंजाब में 328, उत्तर प्रदेश में 144
- पश्चिम बंगाल में 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आजमा रहे अपनी किस्मत
आज शाम को थमेगा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार
आखिरी चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताकत झोंकेंगे दिग्गज
पीएम नरेन्द्र मोदी आज करेंगे पंजाब में चुनावी सभा
पंजाब के होशियारपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का झारखंड उड़ीसा दौरा
झारखंड के दुमका में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
उड़ीसा के बालेश्वर में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
बालेश्वर के सन मैतीपुर में राहुल गांधी की चुनावी रैली
पंजाब दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
कोलकाता में ममता बनर्जी का 10 किमी लंबा रोड शो
वाराणसी और गोरखपुर सीट पर सबकी नजर
लोकसभ चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा,जिसमें यूपी की 13 सीटें भी शामिल हैं। अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। यूपी में अब मोदी-योगी के गढ़ पर सभी की नजर टिकी हुई है। यूपी की 13 सीटों में से सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी सीट पर हैं और सबसे कम सात-सात उम्मीदवार वाराणसी के साथ देवरिया में हैं। वहीं महाराजगंज और बांसगांव में आठ-आठ तो कुशीनगर और सलेमपुर में नौ-नौ प्रत्याशी है। इसी प्रकार गाजीपुर, मीरजापुर और चंदौली में 10-10 तो राबर्ट्सगंज में 12 प्रत्याशी, गोरखपुर और बलिया सीट पर 13-13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। जिनके भाग्य का फैसला 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता करेंगे।
मोदी और योगी के गढ़ में यूपी में होने वाली इस निर्णायक लड़ाई पर देश भर की निगाहें लगीं हैं। यूपी मे सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट है। जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। वहीं गोरखपुर की चर्चित लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद अभिनेता रवि किशन चुनावी मैदान में उतरे हैं। रविकिशन के मुकाबले में समाजवादी पार्टी की ओर से काजल निषाद से हैं।
कौन-कौन सी सीटों पर होगा मतदान
राज्य सीट कहां-कहां मतदान
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर,बलिया, गाजीपुर, चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज
बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग
पटना साहिब, पाटलिपुत्र,बक्सर,आरा,सासाराम,काराकाट,नालंदा,जहानाबाद
पश्चिम बंगाल की 9 सीट
दमदम, बारासात बशीरहाटश, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
ओडिशा की 6 सीटें
मयूरभंज, बालासोर,भद्रक,जाजपुर,केंद्रपाड़ा,जगतसिंहपुर
पंजाब 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
गुरदासपुर, अमृतसर,खडूर साहिब,जालंधर,होशियारपुर,आनंदपुर साहिब,लुधियाना,फतेहगढ़ साहिब,फरीदकोट
फिरोजपुर,बठिंडा,संगरूर,पटियाला
हिमाचल प्रदेश की चार सीटें
हमीरपुर, शिमला, मंडी, कांगड़ा
झारखंड की तीन सीट
दुमका, गोड्डा और साहिबगंज
चंडीगढ़ एक सीट — चंडीगढ़