लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। बिहार की बात करें तो यहां करीब 80 फ़ीसदी सीटों पर मतदान किया जा चुका है। अब 20 फीसदी सीटों को लेकर मतदान की तैयारी की जा रही है। जो 1 जून को होगा। बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना अगर इस बार के मतदान प्रतिशत पर की जाए तो इस बार मतदान में प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 32 लोकसभा सीटों पर पिछले 6 चरण में मतदान हो चुका है। अब 8 सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।
- बिहार में अब तकन 32 लोकसभा सीटों पर मतदान
- छह चरण में 32 सीटों पर मतदान
- 7वें चरण में 1 जून को 8 सीटों पर होगा मतदान
- 2019 की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम रहा इस बार
- 2019 में भी 7 चरण में ही संपन्न हुए थे चुनाव
बिहार की जिन 32 लोकसभा सीटों पर अब तक छह चरण में मतदान हुआ है वहां 2019 की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। बता दे साल 2019 में भी 7 चरण में ही चुनाव संपन्न कराए गए थे। इतना ही नहीं चरण वार सीटों का क्रम यानी संख्या भी वहीं थी जो इस बार के चुनाव में है।
चुनाव आयोग की ओर से सातवें और अंतिम चरण की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बिहार के अंतिम चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा,बक्सर, आरा, सासाराम, कारकाट और जहानांबाद लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इन सीटों पर राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग भी मतदान की अपील करते नजर आ रहा है। मतदाताओं को मतदान के लिए ऑटो से प्रचार दृश्य और श्रवण माध्यमों के जरिए प्रचार किया जा रहा है। वहीं राज्य की आइकॉन मैथिली ठाकुर भी मतदाताओं को जागरुक करते नजर आ रही हैं।
पिछली बार की तुलना में कम रहा हर चरण में मतदान का प्रतिशत
अब तक के चुनाव प्रतिशत की बात की जाए तो पहले चरण में 49.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि 2019 में पहले चरण में 53.60% मतदान दर्ज किया गया था। दूसरे चरण में 59.45 प्रतिशत मतदान किया गया जबकि 2019 में दूसरे चरण में 62.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसी तरह तीसरे चरण में बिहार में 59.14% और 2019 में 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि चौथे चरण में 58.21प्रतिशत दर्ज किया गया है। यहां 2019 में 59.35% वोटिंग हुई थी। जबकि 2019 में 57.19 फीसदी मतदान यहां पर हुआ था। 2024 के पांचवे चरण में 56.76 और 2019 में 57.19 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी तरह छठे चरण में 55.45 मतदान दर्ज किया गया जबकि 2019 में इन सीटों पर 58.47 मतदान दर्ज किया गया था।
प्रकाश कुमार पांडेय