लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज सोमवार 20 की सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चरण में सबसे अधिक 14 सीट यूपी की हैं। जिन पर मतदाताओं की कतार लगी हुईं हैं। यहां 14 सीट पर 144 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। वैसे इस चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। जिन पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी। पांचवें चरण में जिन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं।
पांचवें चरण के बारे में जानें सब कुछ
यह हैं पांचवे चरण की चर्चित सीट
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी
सुबह सात बजे से मतदान जारी
पांचवे चरण में यूपी की सबसे अधिक 14 सीट पर मतदान
14 सीट पर 144 प्रत्याशी ताल ठोक रहे
8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीट पर मतदान जारी
49 सीट पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद
पांचवें चरण में मैदान में मोदी सरकार के ये मंत्री
मुंबई उत्तर पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग
माेहनलालगंज कौशल किशोर केन्द्रीय राज्यमंत्री
लखनऊ राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री
अमेठी स्मृति ईरानी महिला बाल विकास मंत्री
फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास राज्य मंत्री
दिंडोरी डॉ.भारती प्रवीण पवार स्वास्थ्य राज्य मंत्री
कोडरमा अन्नपूर्णा देवी शिक्षा राज्य मंत्री
भिवंडी कपिल पाटिल पंचायती राज राज्य मंत्री
बनगांव शांतनु ठाकुर बंदरगाह राज्य मंत्री
पांचवें चरण में दांव पर कई चर्चित प्रत्याशियों की किस्मत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला
लखनऊ — राजनाथ सिंह को सपा के रवि महरोत्रा की चुनौती
यूपी की चर्चित लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनके सामने सपा के रविदास मेहरोत्रा चुनौती दे रहे हैं। मंत्री रह चुके मेहरोत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ में सरवर मलिक को चुनाव में उतारा है। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा से राजनाथ सिंह ही जीते थे। जब लखनऊ में करीब 54.78% मतदान दर्ज किया गया था।
रायबरेली— राहुल गांधी के सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप
उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में शामिल रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं। ये राज्य की इकलौती ऐसी सीट है जहां पिछले 2019 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। उस चुनाव में सोनिया गांधी जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंची थीं। सोनिया फिलहाल राज्यसभा की सदस्य है। वहीं कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद राहुल को रायबरेली से चुनाव मैदान उतारा है। वहीं बीजेपी ने उनके सामने दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। दिनेश प्रताप एमएलसी होने के साथ फिलहाल योगी सरकार में मंत्री हैं। पिछले 2019 के चुनाव में रायबरेली सीट पर कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप को हराया था। पिछली बार यहां 54.08% मतदान दर्ज किया गया था।
अमेठी — स्मृति ईरानी वर्सेस केएल शर्मा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन यहां से गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा को उनके सामने उम्मीदवार बनाया है। बसपा के टिकट पर यहां नन्हे सिंह चौहान खड़े हैं। पिछले 2019 के चुनाव की बात करें तो भाजपा की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी। पिछले 2019 के आमचुनाव में अमेठी सीट पर 54.08% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
हाजीपुर — चिराग पासवान के सामने ‘राम’
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट भी चर्चित सीटों में शामिल है। यहां से एनडीए की ओर से लोजपा —आर के मुखिया चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। लालू की पार्टी आरजेडी ने हाजीपुर सीट पर चिराग के सामने शिवचंद्र राम को टिकट दिया है। शिवचंद्र मौजूदा विधायक हैं और पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले 2019 के चुनाव में हाजीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा की ओर से प्रत्याशी पशुपति पारस ने जीत हासिल की थी। यहां पिछली बार 2019 में 55.26% मतदान हुआ था।
बारामुला — उमर अब्दुल्ला वर्सेस फैयाज
कश्मीर की वादियों में इस समय पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है। जिससे माहौल खुशनुमा नजर आ रहा है। पर्यटकों की यह बर्फ लुभा रही है। मौसम सर्द है लेकिन कश्मीर का सियासी पारा इस समय खासा गर्म है। कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट खास हो गई है। उमर अब्दुल्ला के सामने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की ओर से फैयाज अहमद चुनौती देने उतरे हैं। पिछले 2019 के चुनाव में यहा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर अकबर लोन ने जीत हासिल की थी। बारामूला में 2019 के चुनाव में करीब 34.6% वोटिंग हुई थी।