केजरीवाल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल बाहर आते ही प्रचार में जुट गए हैं। अब आज 15 मई बुधवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वे कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान केजरीवाल कांग्रेस प्रत्याशियों वाले लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।
जेपी नड्डा करेंगे आज तीन राज्यों में जनसभा
लोकसभा चुनाव के बीच अब प्रचार भी चरम पर पहुंच गया है। 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होगा। नेता इसके लिए धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुधवार 15 मई को तीन राज्यों का दौरा करने वाले हैं। जेपी नड्डा पहले बिहार जाएंगे। जहां से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे और प्रचार करेंगे। जेपी नड्ड़ा प्रचार की शुरुआत आज पूर्वी चंपारण जिले से करने वाले हैं। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके
पाकिस्तान में आज बुधवार 15 मई को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। यह भूकंप बुधवार की सुबह करीब 8 बजकर 26 मिनट पर आया। इसकी गहराई 150 किलोमीटर बताई जा रही है।
तेलंगाना में बापटला भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
दक्षिण के राज्य तेलंगाना के बापटला जिले में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस और लॉरी की टक्कर हो गई। यह बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। जो चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में लॉरी से टकरा गई। इस हादसे के दौरान बस और लॉरी आग की चपेट में आ गई। जिसमें आधा दर्जन लोग की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है।
पीओके में उठने लगी आजादी की मांग…भारत की ओर देख रहा पीओके
इस समय पाकिस्तान में लोग भूखमरी और महंगाई से त्रस्त हैं। इस बीच POK मेंं हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। लोग बिजली और आटे सहित जरूरी सामग्री की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से त्रस्त हैं। दामों में बढ़ोतरी के बाद से ही वहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी को एक मजबूत नेता बताया है। बाल्टीमोर के रहने वाले कारोबार साजिद तरार ने कहा नरेंद्र मोदी ने भारत में विकास किया और अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए। साजिद तरार ने कहा नरेन्द्र मोदी केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए अच्छे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी नरेन्द्र मोदी के जैसा नेता मिलेगा।